Published 14:07 IST, December 31st 2024
India vs Australia: बुमराह से कैसे निपटे ऑस्ट्रेलिया? कोंस्टास का जिक्र कर डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी सलाह
मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है।
- खेल
- 2 min read
भारत के खिलाफ मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बाकी बल्लेबाजों से भी टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की सलाह दी है। बता दें कि 19 साल के कोंस्टास ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली पारी में 65 गेंद में 60 रन बनाये। उनकी इस इनिंग से ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में पहली बार मजबूत शुरुआत मिली।
डेविड वॉर्नर ने दी सलाह
डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह बहुत खास था । लोग उनकी आलोचना भी करेंगे । लेकिन यह उसका स्वाभाविक खेल है और वो ऐसे ही खेलेगा। पूर्व ओपनर ने आगे कहा, ''बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ आपको यह करना ही होगा । उन्होंने दूसरी पारी में बुमराह के लिये थर्डमैन और फाइन लेग पर फील्डर लगाया था । उसके लिये यह टेस्ट अच्छा अनुभव रहा।''
स श्रृंखला में 30 विकेट ले चुके बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,'' आप यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी टेस्ट में वह इसी लय में नहीं रहे ।वह जीनियस है । उसका रिकॉर्ड शानदार है ।उस पर दबाव बनाना बहुत कठिन है । ‘उज्जी’ (उस्मान ख्वाजा ) पहले स्पैल में उसकी दो गेंद खेल सका । बल्लेबाजों को उसके सामने किस्मत की भी जरूरत होती है । वह खुशकिस्मत रहा कि अर्धशतक बनाया। उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में भी वह इस तरह से खेलेगा क्योंकि सिडनी में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है ।’’
इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड होंगे बैन? जिस 'उंगली से अश्लील हरकत' वाले जश्न पर मचा बवाल, उसको लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा
Updated 14:07 IST, December 31st 2024