Published 16:52 IST, October 30th 2024

CSK ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए 5 खिलाड़ी, नाम जानने के लिए बूझनी पड़ेगी ये पहेली

IPL फ्रेंचाइजियों की ओर से 31 अक्टूबर यानि कल रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी की जाने वाली है। इस बीच आपको बता दें कि CSK ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन | Image: BCCI/IPL
Advertisement

CSK Retain Five Players Ahe of IPL Mega Auction: वो घड़ी आने वाली है, जिसका फैंस को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी लंबे समय से इंतजार है। हम बात कर रहे हैं IPL के 2025 सीजन से पहले होने वाले रिटेंशन की।

BCCI की ओर से सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी है, जिसमें अब सिर्फ एक दिन बचा है। सभी फ्रेंचाइजियों ने लगभग सबुकछ फाइनल कर लिया है। किस खिलाड़ी को रिटेन (बनाए रखना) करना है और किसे रिलीज करना है, सब तय हो गया है, अब बस आधिकारिक लिस्ट आनी बाकी है। 

Advertisement

इस बीच आपको बता दें कि 5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन (Retain) किया है, जिनके नाम जानने के लिए आपको एक पहेली बूझनी पड़ेगी। दरअसल CSK ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें CSK ने ये साफ कर दिया है कि उसने 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, लेकिन नाम की पहेली बरकरार रखी है। 

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) की ओर से मंगलवार यानि 29 अक्टूबर की रात को किए गए इस पोस्ट में लिखा-

Advertisement

जिन्हें आप ढूंढ रहे हैं वो आपको ही ढूंढ रहे हैं। 

CSK ने इस पोस्ट में इमोजी के जरिए क्रमवार 5 पहेलियां दी हैं, जो असल में खिलाड़ियों के नाम की ओर इशारा करती हैं। इनमें से 4 खिलाड़ियों के नाम तो हम आपको बता सकते हैं। दरअसल एक लाइन में हैलीकॉप्टर और टेनिस की इमोजी है, जिसका मतलब एमएस धोनी ( MS Dhoni ) से है, क्योंकि धोनी (Dhoni) को उनके हैलिकॉप्टर शॉट के लिए जाना जाता है और वो क्रिकेट (Cricket) के अलावा टेनिस खेलने के शौकीन हैं। यानि CSK इस बार धोनी (Dhoni) को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपए में रिटेन करेगा। 

Advertisement

जडेजा भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल

इसके अलावा सबसे आखिरी वाली लाइन में तलवार और घोड़े की इमोजी है, जो टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jeja) से संबंधित है, क्योंकि जडेजा (Jeja) राजपूत हैं और उन्हें अक्सर मैच के दौरान बल्ले को तलवार की तरह लहराते हुए देखा गया। वहीं जडेजा (Jeja) को घुड़सवारी का भी शौक है। उनके पास खुद का घोड़ा भी है। 

Advertisement

ये खिलाड़ी भी हुए रिटेन

CSK की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में एक लाइन में रॉकेट और बम भी है, जो श्रीलंका (Sri Lanka) के स्टार युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Maesha Pathirana) से लिंक है। दरअसल पथिराना को अपनी गोली की गति से गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। पोस्ट में जो 2 अन्य पहेलियां हैं, उनका लिंक CSK के पिछले सीजन के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikw) और टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) से लगाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- रिटेंशन से पहले मौजूदा IPL चैंपियन KKR ने मनाई खैर, हो जाता भारी नुकसान; अगर BCCI…

16:52 IST, October 30th 2024