Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:26 IST, February 28th 2024

रोहित-कोहली को 7 करोड़ तो शुभमन और यशस्वी को मिलेंगे इतने पैसे, BCCI ने जारी कर दी पूरी लिस्ट

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। A+ ग्रेड में मौजूद कोहली और रोहित को 7 करोड़ तो वहीं शुभमन और यशस्वी को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे।

Reported by: DINESH BEDI
भारतीय क्रिकेटर्स कोहली, रोहित, यशस्वी और शुभमन | Image: AP

BCCI Releases Central Contracted Players list, see full list of Grade Scale: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। 2023-24 के लिए जारी एन्युअल कॉन्ट्रैक्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। 

कोहली और रोहित को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जहां सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे तो वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी करोड़ों की राशि मिलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से जलवा दिखाने वाले इन दोनों युवा खिलाड़ियों को BCCI ने मोटी सैलरी दी है। 

कोहली-रोहित समेत 4 खिलाड़ी ए+ ग्रेड में

BCCI ने ए+ ग्रेड में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत चारों खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी मौजूद हैं। बता दें कि पिछले साल भी ये चारों खिलाड़ी ही टॉप ग्रेड में शुमार थे। इन चारों खिलाड़ियों को BCCI की ओर से 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

शुभमन-यशस्वी को मिलेंगे इतने पैसे 

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को BCCI कितने पैसे देगा, आपको ये भी बताते हैं। टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे और T20 में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को BCCI ने प्रमोशन दिया है। उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें B ग्रेड से A ग्रेड में प्रमोट कर दिया है। इसके साथ ही उनकी सालाना सैलरी में भी बढ़ोतरी हुई है। शुभमन गिल जहां अब तक 3 करोड़ रुपए ले रहे थे, वहीं अब उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना मिलेगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दोहरे शतक जड़ दुनिया हिलाने वाले यशस्वी जायसवाल को BCCI ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। जायसवाल की बेहतरीन बल्लेबाजी के मद्देनजर BCCI ने उन्हें डायरेक्ट B कैटेगिरी में शामिल किया है। यानि अब 22 वर्षीय यशस्वी को BCCI से सालाना 3 करोड़ रुपए मिलेंगे।

A ग्रेड में ये खिलाड़ी शामिल

बता दें कि ए ग्रेड में शुभमन गिल के अलावा रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। बता दें कि पिछले साल ए ग्रेड में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का भी नाम शामिल था, लेकिन इन दोनों प्लेयर्स को अब B कैटेगिरी में डाल दिया गया है।

B ग्रेड में कौन-कौन?

B ग्रेड की बात करें तो इसमें दुनिया के नंबर-1 T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। इस कैटेगिरी से दो खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया है।

C ग्रेड में युवा खिलाड़ियों की भरमार

बता दें कि BCCI ने C कैटेगिरी में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस ग्रेड में कुल 15 खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार शामिल हैं।

इसके अलावा BCCI ने कुछ तेज गेंदबाजों को भी कॉन्ट्रैक्ट दिया है, हालांकि उन्हें किसी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है। सिलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। 

ये भी पढ़ें- ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की मनमानी के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

Updated 19:32 IST, February 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.