Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:31 IST, January 1st 2025

जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित-कोहली और सिराज टीम से बाहर, सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान

मेलबर्न टेस्ट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू (cricket.com.au) ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट टीम के कप्तान | Image: AP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग चल रही है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान किया है जिसके बारे में जानकर भारतीय फैंस को खुशी होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंद से कंगारुओं के छक्के छुड़ाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है।

सबसे पहले तो ये बता दें कि हम जिस टीम की बात कर रहे हैं उसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी है और ये भारतीय टीम नहीं है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है, जिसकी कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी जगह नहीं मिली है।

जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट टीम के कप्तान

मेलबर्न टेस्ट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू (cricket.com.au) ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल को साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है जिसमें विकेट कीपर एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और उभरते हुए सितारे हैरी ब्रूक भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिन्दु मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)

इसे भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Out Controversy: यशस्वी को आउट देने पर अब गावस्कर ने अंपायर की लगाई क्लास, पूछा- हम टेक्नोलॉजी क्यों...


 

 

Updated 07:31 IST, January 1st 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: