पब्लिश्ड 11:31 IST, January 27th 2025
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैच में किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया?
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले बांग्लादेश या UAE में से किसी एक टीम के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेल सकती है।
- खेल समाचार
- 2 min read
Champions Trophy 2025 India Warm Up Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 19 फरवरी से आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होना है। मेगा इवेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। इन तीन मैचों के अलावा भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और मुकाबला खेल सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले बांग्लादेश या UAE में से किसी एक टीम के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेल सकती है। हालांकि, इस मैच की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
बांग्लादेश या यूएई से वॉर्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। इस बीच ये रिपोर्ट सामने आई है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले एक वॉर्म अप मैच खेलेगी। बता दें कि अगर टीम इंडिया यूएई के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेलती है तो ये दिलचस्प होगा क्योंकि UAE चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में होगा। आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दी है। 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। ग्रुप-B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
इसे भी पढ़ें: आशा भोसले की पोती संग अफेयर की अफवाह, DSP सिराज ने बॉलीवुड अंदाज में किया 'रिश्ते' का ऐलान, पोस्ट VIRAL
अपडेटेड 11:31 IST, January 27th 2025