Published 08:13 IST, November 11th 2024
भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में बुलाने के लिए खटखटाएगा कोर्ट के दरवाजे?
भारत के पाकिस्तान न जाने की खबर मिलने पर ICC स टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का प्लान कर रही। आईसीसी का ये रुख देख PCB बौखला सा गया है।
Advertisement
Champions Trophy: अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने अपना रुख आईसीसी को साफ कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। अब आईसीसी ने भी पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।
टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की खबर मिलने पर आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का प्लान कर रही है। आईसीसी का ये रुख देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला सा गया है। उसने भारत के खिलाफ कोर्ट केस करने की धमकी दे डाली है।
Advertisement
आईसीसी ने मेल कर पीसीबी को किया सूचित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने मेल के जरिए पीसीबी को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न आने की बात बता दी है। इसी के साथ आईसीसी ने ये बात भी साफ कर दी है कि सुरक्षा कारणों के नाते टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है। इसके लिए भारतीय सरकार टीम को मंजूरी नहीं दे रही है।
पाकिस्तान का पारा सातवें आसमान पर
आईसीसी ने पीसीबी से टीम इंडिया के मैच किसी दूसरे स्थान पर कराने की मांग भी की है। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी से ये सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार बौखला गया है। पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी को इसके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने को कहा है। पीसीबी अब इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को तैयार नहीं है।
Advertisement
भारत को कोर्ट में घसीटने की फिराक में पाकिस्तान
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब कानून मंत्रालय के संपर्क में है और कानूनी सलाह ले रहा है। पीसीबी इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में ले जाने पर भी विचार रहा है। इस कोर्ट में दुनियाभर के खेल मामलों पर मुकदमे लड़े जाते हैं। पेरिस ओलंपिक में जब विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था तो उन्होंने भी न्याय की उम्मीद में आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स का ही रुख किया था।
पाकिस्तान उठा सकता है बड़ा कदम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत की ना से इतना आहत हो गया है कि उसने ये भी प्लान बनाया है कि अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया या पूरा टूर्नामेंट ही शिफ्ट किया गया तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी का बॉयकॉट करेंगे। हालांकि, पीसीबी के इस कदम से पाकिस्तान को अरबों का नुकसान हो सकता है लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं।
Advertisement
08:09 IST, November 11th 2024