Download the all-new Republic app:

Published 07:12 IST, September 26th 2024

'भाड़ में गया टेस्ट...' पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! PCB पर आगबबूला हुआ दिग्गज पाकिस्तानी दिग्गज

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Pakistan Test Team | Image: AP
Advertisement

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इस समय बुरा हाल है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद से दुनियाभर में पाक टीम की आलोचना हो रही है। उनकी मुसीबत अभी और बढ़ने वाली है क्योंकि उनका सामना अब इंग्लैंड ( Pakistan vs England) से होना है जिन्होंने पिछली बार पाकिस्तान को उनके घर पर रौंदा था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पीसीबी (PCB) ने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है जिसपर बवाल मचा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद (Shan Masood) को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मसूद की कप्तानी की आलोचना हुई थी और उन्होंने बल्लेबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं किया था। पाक के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने शान मसूद को कप्तान बरकरार रखने के लिए पीसीबी को फटकार लगाई है। बता दें कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है।

Advertisement

शान मसूद पर भड़के बासित अली

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''शान मसूद को किस प्रदर्शन के आधार पर कप्तान बनाया गया है? बतौर टेस्ट प्लेयर तो गया भाड़ में। क्या पीसीबी के पास कोई और बंदा नहीं है? ये सब देखकर बहुत तकलीफ होती है, झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। आप बोलते हो कि हम एक रोडमैप बना रहे हैं जिससे हमारा क्रिकेट बेहतर हो सके। ऐसे क्रिकेट अच्छा नहीं होने वाला। जो लोग इसपर चुप बैठे हैं, वो भी झूठे हैं। उनका मसूद और दूसरे खिलाड़ियों के साथ कनेक्शन है। इसका हिसाब होगा।

शान मसूद का टेस्ट करियर

Advertisement

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने अभी तक पाकिस्तान के लिए कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.53 की औसत से 1883 रन बनाए हैं। हाल ही में हुए बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 पारियों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए। दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस शृंखला में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे। स्टार क्रिकेटर ने 98 की औसत से खेलते हुए 294 रन बनाए थे। 

इसे भी पढ़ें: IND v BAN: कैसी होगी कानपुर की पिच? बनाने वाले क्यूरेटर्स ने बता दिया

Advertisement

07:12 IST, September 26th 2024