Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:03 IST, January 18th 2025

9 अगस्त की वो भयावह रात जब आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर की मिली लाश, अब आरोपी संजय रॉय दोषी करार, पूरी टाइमलाइन

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इंसाफ की मांग उठी और लोग सड़कों पर उतर आए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ruchi Mehra
Kolkata Rape Murder case | Image: Pixabay and PTI

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला आखिरकार आ गया है। सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को मामले में दोषी करार दे दिया। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा- 64, 66 और 103 के तहत संजय रॉय को दोषी ठहराया। सोमवार (20 जनवरी) को उसकी सजा का ऐलान होगा।

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। देशभर में इंसाफ की मांग उठी और लोग सड़कों पर उतर आए। आइए इस बीच केस की पूरी टाइमलाइन पर एक नजर डालते हैं...

9 अगस्त की रात क्या-क्या हुआ?

कोलकाता पुलिस द्वारा हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में लगाई गई रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में पड़ा मिला। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना सुबह लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर दी। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मौत देर रात ही हो चुकी थी। ऐसे में वारदात का पता चलने के बाद भी पुलिस को करीब 40 मिनट देरी से कॉल की गई।

9 अगस्त को साढ़े 9 बजे के करीब डॉ सुमित्रा राय जो की चेस्ट डिपार्टमेंट में पीजीटी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है उस दिन वार्ड में ड्यूटी पर थी। वार्ड में राउंड से पहले सुमित्रा राय सेमिनार हॉल में पीड़िता को ढूंढते हुए पहुंची थीं। सुमित्रा राय ने कुछ दूरी से ही पीड़िता की बॉडी देखी और इसकी जानकारी अपनी सहकर्मी और सीनियर डॉक्टर को दी। इसके बाद हॉस्पिटल अथॉरिटी को मामले की जानकारी दी गई।

करीब 10 बजकर 10 मिनट पर ताला पुलिस स्टेशन को आरजी कर अस्पताल की तरफ से फोन कर शव मिलने के बारे में सूचित किया गया। पुलिस को बताया गया कि अर्धनग्न हालत में बेसुध एक महिला सेमिनार हॉल में पड़ी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस करीब साढ़े 10 बजे घटनास्थल पहुंची। इसके बाद तुरंत सीन ऑफ क्राइम को कॉन्टैमिनेटेड होने से बचाने के लिए सुरक्षित कर दिया जाता है। फिर 10 बजकर 52 मिनट पर पीड़िता के परिवार को तुरंत अस्पताल बुलाया गया। 11 बजे हत्या की जांच के लिए डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम के साथ ऑफिसर इंचार्ज क्राइम सीन पर पहुंचे।

क्राइम सीन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

फिर क्राइम सीन की जानकारी इकट्ठा करते हुए डिटेक्टिव डिपार्टमेंट टीम की साइंटिफिक विंग की टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। मौका-ए-वारदात पर कोलकाता पुलिस के सीनियर ऑफिसर भी पहुंचे। साथ ही स्टेट एफएसएल को भी बुलाया गया। वहीं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक महिला को एग्जामिन किया। करीब 12 बजकर 44 मिनट पर ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने पीड़िता को मृत घोषित किया।

9 अगस्त को 1 बजे के करीब पीड़िता के माता-पिता और परिजन ने बेटी का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल अथॉरिटी से मुलाकात की। इसके बाद परिजनों को सेमिनार हॉल ले जाया गया, जहां उनकी बेटी का शव पड़ा था। इस समय पर एफएसएल की टीम मौके-ए-वारदात का निरीक्षण कर रही थी। इसके बाद मृतका का मेडिकल और डेथ सर्टिफिकेट इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने पुलिस को सौंपा।

बेटी की हालत देखने के बाद 3 बजे मृतका के परिजन और कॉलेज के अन्य छात्रों ने कानूनी कार्रवाई की आवाज उठाई। साथ ही जुडिशल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान की वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया

शाम करीब 4 बजे के आस पास जुडिशल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जुडिशल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में फॉरेंसिक डॉक्टर के एक बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। साथ ही ऑटोस्पी सर्जन ने शव से सबूत इकट्ठा कर सीज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई FIR

बेटी संग हुई घटना को लेकर पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जांच सीसीटीवी के जरिये शुरू की गई। शुरुआत में 11 लोगों की जांच की गई, जिनमें चार डॉक्टर सहयोगी शामिल थे जो उस रात पीड़िता के साथ ड्यूटी पर थे।

10 अगस्त को SIT का गठन

इसके बाद 10 अगस्त को जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। मामले के आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस दौरान उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले। इसके बाद आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसका मेडिकल और कानूनी परीक्षण के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

11 अगस्त को क्या हुआ?

11 अगस्त को मामले की जांच के लिए अस्पताल के कुछ सीसीटीवी फुटेज को वीडियोग्राफी के तहत जब्त किया गया और उनकी जांच की गई। इसके अलावा गवाहों के बयान दर्ज किए गए और चार डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया। इतना ही नहीं एसओसी का नक्शा बनाया गया और ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसके परिजनों को सौंपी गई।

सहयोगी डॉक्टरों के दर्ज किए गए बयान

12 अगस्त को एसआईटी में छह नए मेंबर शामिल किए गए। साथ ही चार डॉक्टरों की विस्तृत जांच की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। डॉ रणित चक्रवर्ती, डॉ सुदेश बैराली, डॉ आदित्य नाथ और डॉ अयन हर चौधरी की डिटेल्ड जांच की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। इसके बाद कोर्ट से यूडी केस नंबर 861 को एफआईआर केस नंबर 52 के साथ जोड़ने के लिए कहा गया। मामले की जांच के लिए आरोपी के मोबाइल फोन से डेटा निकालने की परमिशन दी गई लेकिन टेक्निकल समस्या के कारण इस काम को पूरा नही किया जा सका।

13 अगस्त को मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी का ब्लड सैंपल लिया, उसके बयान दर्ज कर उसके आधार पर नौ संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गईं। जुटाए हुए सबूतों को सीएफएसएल कोलकाता को फोरेंसिक और डीएनए जांच के लिए भेजा गया। आरोपी के मोबाइल फोन से डेटा निकालने की प्रक्रिया कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने की गई। इसके बाद 16 लोगों को नोटिस जारी कर उनके बयान दर्ज किए गए।

फिर सौंपी गई CBI को जांच

कोलकाता पुलिस के मामले की जांच में देरी और सवालों के घेरे में होने के चलते कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस केस को सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया।

संदीप घोष की गिरफ्तारी और फिर…

मामले की जांच के लिए CBI टीम का गठन किया गया। साथ ही एक फोरेंसिक टीम भी बनाई गई। 19 अगस्त को CBI ने संदीप घोष से पूछताछ की। 2 सितंबर को संदीप घोष  को आरजी कर अस्पताल में वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 14 सितंबर ने कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया।

11 नवंबर को शुरू हुआ था ट्रायल

7 अक्टूबर को बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की। 4 नवंबर को सियालदह कोर्ट में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई ने आरोप तय किए। इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट में मामले का ट्रायल शुरू हुआ। अब कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: महाकुंभ में वायरल हुए IITian बाबा की कितनी थी सैलरी? 4 साल तक गर्लफ्रेंड रही, फिर क्यों छोड़ा साथ? पूरी कहानी…

अपडेटेड 15:10 IST, January 18th 2025

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: