पब्लिश्ड 22:50 IST, September 8th 2024
BAN में हिंदुओं के साथ अत्याचार, इस स्टार खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाकर ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी, फैंस मुरीद
बांग्लादेश में हिंदुओ और हिंदू मंदिर के साथ जो बर्ताव हुआ वो किसी से छुपा नहीं है पर एक BAN के खिलाड़ी ने गणेश उत्सव का जश्न अपने पूरे परिवार के साथ मनाया।
- खेल
- 2 min read
Bangladesh Player Litton Das: जहां एक ओर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ और तबाह करने किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव को पूरी धूमधाम के साथ मना रहे हैं।
बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने अपने परिवार संग भगवान गणेश का स्वागत कर उनकी धूमधाम से पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर लिट्टन दास ने सभी फैंस के लिए प्रार्थना की और पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिस फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
लिट्टन दास ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लिट्टन दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गणेश भगवान आपको शक्ति दें, आपकी दुखों को दूर करें और जीवन में खुशियां लाएं।” बांग्लादेश के फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही कमेंट कर लिट्टन के लिए चिंता जताते हुए इस पोस्ट के लिए उन्हें सलाम किया।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा बुरा बर्ताव
बांग्लादेश में हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में भयानक हिंसाएं देखने को मिली। जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।इसके अलावा देश में माइनॉरिटी ग्रुप के खिलाफ अत्याचार की भी खबरें भी सामने आई।
कृष्ण भक्त हैं लिट्टन दास
विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास भी बांग्लादेश के हिंदू माइनॉरिटी ग्रुप से आते हैं। इसलिए फैंस ने उनके सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि, "उन्हें उम्मीद है टीम में उनके साथ भेदभाव नहीं होता है।” वैसे तो लिट्टन दास खुद को कृष्ण भक्त बताते हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो में भी 'सरवेंट ऑफ लॉर्ड कृष्णा' लिखा है।
लिट्टन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निभाई अहम भूमिका
लिट्टन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्स सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में एक अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट में हैरतअंगेज शतक जड़कर मैच जीतने में मदद की थी।
अपडेटेड 22:50 IST, September 8th 2024