Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:40 IST, September 10th 2024

150 की रफ्तार वाले इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने रोहित-कोहली को दी वार्निंग! पाकिस्तान में काटा था बवाल

IND vs BAN: पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नाक में दम करने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज ने टीम इंडिया को वार्निंग दी है। भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होगा

Reported by: Ritesh Kumar
नाहिद राणा ने टीम इंडिया को दी वार्निंग | Image: X/PTI

Nahid Rana Warns Team India: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले अभी सातवें आसमान पर है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को उसके घर पर 2-0 से पीटा है। हालांकि, अब उनका सामना भारत से है तो टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले टेस्ट से पहले बांग्लादेश टीम के नई सनसनी बने नाहिद राणा ने बड़ी बात बोल दी है। यूं कहें कि उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को ललकारा है तो गलत नहीं होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अपनी रफ्तार से पाक बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था। 6 फीट और 3 इंच ऊंचे गेंदबाज के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस दिखे थे। हालांकि, नाहिद ये भूल गए हैं कि अब उनका सामना रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से होगा जिनके आगे अच्छे-अच्छे बॉलर पानी मांगते हैं।

नाहिद राणा ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नाहिद राणा ने कहा कि हम टीम इंडिया की ताकत से वाकिफ हैं लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किये है जिसमें 21 वर्षीय नाहिद राणा ने कहा,

''जाहिर तौर पर हम भारत सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हम जितना अधिक तैयार रहेंगे, मैचों के दौरान क्रियान्वयन में उतना ही बेहतर होंगे। भारत एक अच्छी टीम है लेकिन जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वही जीतेगी। हम वहां जाएंगे तो देखेंगे।''

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी श्रृंखला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इससे उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में अपनी जगह मजबूत करने में मदद मिलेगी।

150 की स्पीड से गेंद डालते हैं नाहिद राणा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अपनी गति से सबको प्रभावित किया। रावलपिंडी में हुए मैच के दौरान उन्होंने एक गेंद 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंककर सनसनी मचाई थी, वहीं उनका एवरेज स्पीड भी 145 और 150 के बीच में रहा। 21 वर्षीय नाहिद ने अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेला है और 11 विकेट चटकाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: BAN के खिलाफ बेंच पर बैठेंगे सरफराज! ये खिलाड़ी जगह लेने को तैयार, देखें भारत की संभावित प्लेइंग XI

अपडेटेड 13:40 IST, September 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: