Published 19:22 IST, September 3rd 2024
'मेरे घंटे का किंग...हर मां बेटे में विराट कोहली ढूंढती है', हार पर PAK फैंस का बाबर पर फूटा गुस्सा
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारने के बाद पाकिस्तान कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। पाकिस्तान की जनता ने बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
Babar Azam Trolled: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच खेली गी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) को मुंह की खानी पड़ी। रावलपिंडी के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा था इसके बाद अब दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश (Bangladesh) ने कोई रियायत न दिखाते हुए 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।
पाकिस्तानी ने अपनी सरजमीं पर पिछले 10 टेस्ट में किसी में जीत नहीं हासिल की। इस दौरान टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। पाकिस्तान की हार के बाद से पाक क्रिकेट फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। वे लगातार पाकिस्तान के क्रिकेटर्स और बाबर आजम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम को कर रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में क्रिकेट फैंस बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। फैंस इस वीडियो में बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि, 'ये मेरे घंटे का किंग है। हर मां अपने बच्चे में विराट कोहली जैसा किंग देखती है इस तरह के घंटे का किंग नहीं देखती। अभी कह रहे हैं हारिस के पांच ओवर रह गए थे, हारिस के पचास रन काट लो फिर भी नहीं जीत पाते।'
पिछली 16 पारियों से बाबर का टेस्ट में बल्ला शांत
पाकिस्तान के फैंस के अंदर बाबर आजम के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है और हो भी क्यों न। बाबर आजम का बल्ले टेस्ट क्रिकेट में पिछली 16 पारियों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। यहां तक की बाबर आजम 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। पिछली 16 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 20.68 है। उनके बल्ले से महज 331 रन निकले हैं और इसमें बेस्ट स्कोर 41 है। बाबर आजम के बल्ले से आखिरी बार बड़ी पारी 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची की फ्लैट विकेट पर आई थी जिसमें उन्होंने 161 रन बनाए थे। इसके बाद बाबर ने सिर्फ एक बार 40 का आंकड़ा पार किया है।
बाबर आजम ने फैब फोर में शामिल होने का किया था दावा
बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। कुछ ही दिन बाद उन्हें फैब फोर का दावेदार कहा जाने लगा था। जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ का नाम आता है। लेकिन वे कभी भी इस लिस्ट में शुमार हो नहीं पाए। बाबर आजम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक एशिया कप के दौरान नेपाल जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ लगाया था। इसके बाद जैसे उनके बल्ले ने खामोशी सी ओढ़ ली है।
BAN vs PAK: क्या रहा दूसरे टेस्ट का हाल?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 172 रन बनाए। ऐसे में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 185 रन बनाए और मुकाबले को अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- बहुत खुशकिस्मत हैं बाबर आजम, पाकिस्तान की जगह भारत में होते तो पानी धोते! आंकड़े झूठ नहीं बोलते | Republic Bharat
Updated 19:22 IST, September 3rd 2024