Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:19 IST, September 3rd 2024

PAK vs BAN: बांग्लादेश से हारकर मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान,रिकॉर्ड देख हाय तौबा करेंगे फैंस

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से PAK टीम का सूपड़ा साफ किया। BAN टीम ने जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Bangaldesh beat Pakistan in 2nd Test Match | Image: X/ ICC

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान देश की हालत जितनी बुरी है क्रिकेट में पाक क्रिकेटर्स की हालत उससे भी गई गुजरी हो गई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान (Pakistan vs Bangladesh Test Series) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ किया।

रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट हराकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इससे पहले बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। ये तीसरा मौका है जब बांग्लादेश ने विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है।

बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

बात करें पाकिस्तान की तो शान मसूद की कप्तानी वाली पाक टीम से उम्मीद थी कि वे दूसरे टेस्ट में जीत के साथ वापसी करेंगे पर ऐसा हो नहीं पाया। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में जीत के बाद से दूसरे टेस्ट पर भी अपना कब्जा जमाया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए।  

बांग्लादेश ने जीत के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी 

इससे पहले साल 2009 में बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज को उनके घर में 2-0 से हराया था। साल 2021 में बांग्‍लादेश ने जिम्‍बाब्‍वे को 1 टेस्‍ट मैच में मात दी थी। विदेश में टेस्‍ट मैच में यह बांग्‍लादेश की 8वीं जीत है। इससे पहले बांग्‍लादेश ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को 2-2 और श्रीलंका, न्यूजीलैंड को 1-1 बार हराया है।

पाकिस्तान दौरा करने वाली टीमों द्वारा सर्वाधिक सफल लक्ष्यों का पीछा करने वाली टीमें

  • 220 रन, श्रीलंका टीम , रावलपिंडी, साल 2000
  • 208 रन, इंग्लैंड टीम, लाहौर, साल 1961
  • 185 रन, बांग्लादेश टीम, रावलपिंडी, साल 2024
  • 176 रन, इंग्लैंड टीम, कराची, साल 2000

पिछले 10 टेस्ट से पाकिस्तान जीत के लिए तरस रही 

पाकिस्‍तान को अपने होम ग्राउंड पर पिछले 10 टेस्‍ट में जीत नहीं मिली है। इस दौरान टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान अब अपने घर में 10 सबसे पुरानी पूर्ण सदस्य टीमों में से प्रत्येक से एक टेस्ट सीरीज हार गया है। सीरीज खत्‍म होने के बाद बांग्‍लादेश WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में चौथे और पाकिस्‍तान 8वें स्‍थान पर आ गई है।

BAN vs PAK: क्या रहा दूसरे टेस्ट का हाल?

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी पाकिस्‍तान टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई। जवाब में बांग्‍लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 172 रन बनाए। ऐसे में बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी में 185 रन बनाए और मुकाबले को अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को रोहित-द्रविड़ ने किया इग्नोर! स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द,कही दिल की बात | Republic Bharat

अपडेटेड 17:19 IST, September 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: