Published 20:45 IST, August 28th 2024
नताशा की थी ये तमन्ना, इसलिए अली गोनी के साथ नहीं टिका रिश्ता; तो हार्दिक से तलाक के पीछे भी...
अली गोनी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा कि वे अपने पिछले रिलेशनशिप में बहुत सीरियस थे पर बाद में सब बदल गया।
Aly Goni and Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक को लगभग 1 महीने हो गया है। तलाक के वक्त इस कपल ने वजह का खुलासा नहीं किया था। पर कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में इस कपल के सेपेरेशन की वजह सामने आई। जिसमें ये दावा किया गया कि नताशा हार्दिक के बनावटी बर्ताव से बहुत परेशान थी। उन्होंने इस रिश्ते को ठीक करने की बहुत कोशिश की लेकिन नताशा की ये कोशिश ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।
अब नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने एक बड़ा खुलासा किया। अली गोनी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा कि वे अपने पिछले रिलेशनशिप में बहुत सीरियस थे पर बाद में सब बदल गया। आपको बता दें कि टेलीविजन एक्टर अली गोनी और नताशा स्टेनकोविक पहले कपल हुआ करते थे। ये कपल डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के 9वें सीजन में साथ दिखा था। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
अली गोनी का बड़ा खुलासा
अली गोनी हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में गए थे। उन्होंने बताया कि नताशा के साथ उनका रिलेशन अच्छा था, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया। एक्टर ने कहा, ''जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि जब हम शादी करेंगे, तो अलग रहेंगे। वो चीज मुझे जमी नहीं।''
अली ने यहां कहीं भी नताशा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह उनकी ही बात कर रहे हैं। अली और नताशा का रिलेशन और ब्रेकअप फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहा था। अली ने आगे कहा कि, "वह अपने परिवार को साथ लेकर चलेंगे, चाहे जहां भी जाएंगे। एक्टर ने कहा, ''मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता। मैं छोड़ नहीं सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।''
अली से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या से की शादी
अली गोनी से ब्रेकअप के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या का हाथ थामा और कोरोना लॉकडाउन के दौरान 2020 में बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी कर ली। शादी के दो महीने बाद इस कपल की जिंदगी में बेटे अगस्त्य की एंट्री हुई। फिर इस कपल ने साल 2023 में दोबारे से हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। शादी के चार साल बाद हार्दिक पांड्या और नताशा ने अलग होने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- वाइट टी शर्ट, ब्लैक जींस में अनुष्का...पीछे-पीछे झोला टांगे हुए विराट, लंदन की सड़क का VIDEO VIRAL | Republic Bharat
Updated 20:48 IST, August 28th 2024