Published 09:23 IST, November 19th 2024
पाकिस्तान के लिए बोझ बने बाबर-अफरीदी? AUS से शर्मनाक हार के बाद फूटा पूर्व स्टार खिलाड़ी का गुस्सा
PAK vs AUS: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने वाली पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा।
Advertisement
PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज में 3-0 से हार पर एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू हो रही है।
पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत भी हासिल की थी पर उसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। पाकिस्तान की हार के बाद से पूर्व पाक खिलाड़ी अहमद शहजाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों बोझ बता दिया।
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने सीनियर खिलाड़ियों को धोया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने वाली टीम को लेकर कहा है कि इस टीम में बदलाव की जरूरत है। सीनियर खिलाड़ी टीम पर बोझ हैं और उनको टीम से बाहर कर देना चाहिए। इसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शामिल हैं। उनका इशारा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की ओर था।
क्या बाबर-रिजबान और शाहीन अफरीदी हो गए हैं टीम के लिए बोझ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अहमद शहजाद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "इस टीम को बदलाव की जरूरत है, टीम में बोझ बने सीनियर खिलाड़ियों को बदला जाना चाहिए। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारना शर्मनाक, भयानक और शर्मिंदा करने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के स्कोर को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। आधुनिक क्रिकेट यही है। हमारे खिलाड़ियों में दम नहीं है। इस तरह के घटिया प्रदर्शन का कोई जवाब नहीं है।"
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, "आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए देखते हैं कि क्या पाकिस्तान उन्हीं असफल खिलाड़ियों के साथ उतरेगा या चयनकर्ता घरेलू सर्किट से युवा प्रतिभाओं को चुनेंगे और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बदलाव किए जाने चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 117 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 12वें ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कंगारू टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 27 गेंद में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।
Advertisement
09:23 IST, November 19th 2024