Published 20:13 IST, September 18th 2024
अफगानिस्तान ने UAE में निकाली नोएडा की भड़ास, ऐसा कहर बरपाया कि इस दिग्गज टीम की पतली कर दी हालत
नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब UAE पहुंची है, जहां उसने टॉप रैंक पर सारी भड़ास निकाली है।
- खेल
- 3 min read
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का ये साल बेहद खास रहा है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) पर झंडे गाड़े हैं। चाहे वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की बात हो या T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की।
ये बात जगजाहिर है कि अफगानिस्तान में इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट सुविधाएं न होने के चलते अफगानिस्तान टीम ज्यादातर देश के बाहर ही खेलती है। ये भी किसी से नहीं छिपा है कि अफगानिस्तान को भारत में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, लेकिन उसका हालिया एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच की, जो बारिश की वजह से बिना खेले ही रद्द हो गया था।
दरअसल मैच के पहले दिन से ही नोएडा में बारिश की वजह से मैदान गीला रहा, जिसे सुखाया ही नहीं जा सका। हर दिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को थोड़ा बहुत खेल होने की उम्मीद होती थी, लेकिन मैदान को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका और आखिरकार इसे रद्द कर दिया गया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार अपनी निराशा जाहिर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये कहा गया था कि अफगानिस्तान ने भविष्य में नोएडा में खेलने से इनकार कर दिया है।
UAE में निकाली भड़ास
नोएडा में एक भी दिन मैच न खेल पाने की टीस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में भरी पड़ी थी। नोएडा की भड़ास अब अफगानिस्तान ने UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में निकाली है और वो भी साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम पर। दरअसल UAE में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका आज पहला मैच है। शारजाह के मैदान पर आज बुधवार, 18 सितंबर को हो रहे मैच में अफगानिस्तान ने ऐसा कहर बरपाया है कि साउथ अफ्रीका की बुरी हालत कर डाली है।
अफगान गेंदबाजों का कोहराम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है और उसने साउथ अफ्रीका जैसी तगड़ी टीम को नानी याद दिला दी है। अफगान गेंदबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया है कि साउथ अफ्रीका के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज ताश के पत्तों की ढेर हो गए हैं।
अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका की किस कदर बुरी हालत की है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान ने शुरुआती 10 ओवरों में महज 36 रन पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरा दिए। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशाई हो गई, हालांकि वियान मल्डर की जुझारू और अर्धशतकीय पारी ने पारी को थोड़ा संभाला, लेकिन अफगान के गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़े और साउथ अफ्रीका को 33.3 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट कर दिया।
Updated 20:13 IST, September 18th 2024