Published 13:23 IST, August 30th 2024
'धोखा तो आजकल...' विनेश फोगाट की तरफ इशारा कर ये क्या बोल गए बजरंग पूनिया? लोगों का फूटा गुस्सा
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस विनेश फोगाट से कनेक्शन कर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
- खेल
- 3 min read
पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद भारत पहुंचीं विनेश फोगाट को लोगों का ढेर सारा प्यार और सम्मान मिल रहा है। इस दौरान भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया भी उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, विनेश को समर्थन करते-करते वो सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसा बोल जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें खुल ट्रोल किया जा रहा है। बजरंग पूनिया का लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट या किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फैंस उनकी पोस्ट का मतलब निकालकर उनपर निशाना साधने लगे। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
बता दें कि पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। अब जब से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से लौटीं हैं बजरंग कई पोस्ट के जरिए पुराने विवाद को ताजा करने की कोशिशों में जुटे हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है।
बजरंग पूनिया पर फिर फूटा फैंस का गुस्सा
ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने अपने X अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो किसी जिम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''किसी का साथ देना सीखो, धोखा तो आजकल सभी दें रहे हैं।''
बजरंग पूनिया के इस पोस्ट के बाद ज्यादातर फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों का मानना है कि बजरंग भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि वैसे तो टिकट मिल ही जायेगी, पर अगर नहीं मिली तो खाप से विधायकी का सर्टिफिकेट बनवा देंगे। दूसरे यूजर ने कहा- ''जैसा धोखा आपने डोपिंग टेस्ट को दिया और उससे दूर भाग गए। एक फैन ने लिखा कि अरे आप चिंता मत करो नेता जी टिकट मिल जाएगा नहीं मिला तो पंचायत बना देगी, जैसे विनेश खुश वैसे आप खुश।
पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बजरंग पूनिया फैंस के निशाने पर आए हैं। इससे पहले जब वो भारत लौटीं विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे थे तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कार में तिरंगा के पोस्टर पर जूता रखे हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब ट्रोल किया था और तिरंगा का अपमान करने का आरोप भी लगाया था।
Updated 13:30 IST, August 30th 2024