Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:42 IST, August 18th 2024

बजरंग पूनिया बार-बार कर रहे तिरंगे का अपमान! पहले जमीन पर दिखाया और अब रखा जूता, फैंस का फूटा गुस्सा

Bajrang Punia: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस बजरंग पूनिया पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने किया तिरंगे का अपमान | Image: X

भारतीय स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ-साथ पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में विनेश के साथ जो कुछ भी हुआ उसको लेकर बजरंग आवाज उठा रहे हैं। खैर, विनेश के समर्थन में तो फिलहाल पूरा देश है, लेकिन बजरंग पूनिया ने लोगों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस बजरंग पूनिया पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। क्या है पूरा मामला? आइए विस्तार से जानते हैं।

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में सपना टूटने के बाद भारत लौट आईं हैं। शनिवार को वो दिल्ली पहुंचीं जहां उनके साथी बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक इंतजार कर रहे थे। जनता का प्यार और दोस्तों को देखकर विनेश फोगाट भावुक हो गईं और कैमरे के सामने रोने लगीं।

बजरंग पूनिया से हुई बड़ी गलती

विनेश फोगाट के स्वागत समारोह में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया से बड़ी गलती हो गई। वो विनेश के साथ कार में बैठे थे। भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बोनट पर तिरंगा के पोस्टर पर पैर रख दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि बजरंग पूनिया का जूता भारतीय झंडे के पोस्टर पर है। ये देखकर फैंस भड़के हुए हैं और बजरंग से माफी मांगने को भी कह रहे हैं।

15 अगस्त को शेयर किया विवादित तस्वीर

ये तो हो गई 17 अगस्त की बात, लेकिन इससे दो दिन पहले यानि 15 अगस्त को भी बजरंग पूनिया एक पोस्ट के कारण फैंस के निशाने पर आए थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने विनेश फोगाट की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने देशवासियों को बधाई तो दी लेकिन इस फोटो के कारण फैंस भड़क गए थे। दरअसल, विनेश फोगाट की ये तस्वीर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान की है। 

देख सकते हैं कि इसमें विनेश जमीन पर हैं और उनके हाथ से तिरंगा भी फिसल गया है और वो भी जमीन को टच कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये तस्वीर शेयर करने की क्या जरूरत थी? ये तर्क देते हुए फैंस ने बजरंग पूनिया को खूब ट्रोल किया।

मेडल 15-15 रुपये में ले लेना: बजरंग पूनिया

इससे पहले बजरंग पूनिया ने एक पोस्ट कर विनेश फोगाट की जमकर तारीफ की लेकिन मेडल को लेकर ऐसी बात कही जिसपर बवाल मचा। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि माना पदक छीना गया तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में। विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान। रूस्तम ए हिंद विनेश फोगाट आप देश के कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फौगाट विनेश फौगाट हो रही हैं। जिनको मैडल चाहिए। खरीद लेना 15-15 रू में।

इसे भी पढ़ें: किससे लड़ाई लड़ना चाहती हैं विनेश फोगाट? कहा- 'ये घाव बहुत गहरा, पिछले एक साल से...'

 

Updated 09:42 IST, August 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.