Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:51 IST, December 28th 2024

Nitish Kumar Reddy के मुरीद हुए आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी CM, पवन कल्याण ने तो भरी जनसभा में कर डाली तारीफ

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा, जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है।

Reported by: DINESH BEDI
चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने नीतीश की तारीफ की | Image: BCCI/ANI

Nitish Kumar Reddy: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इंटरनेशनल मंच पर झंडे गाड़े हैं। नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने महज 21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) जैसी टीम के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा है और वो भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में। 

हम बात कर रहे हैं मेलबर्न (Melbourne) में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने यादगार शतक जड़ा है। ये मुकाबला भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के लिए अब तक बहुत खास रहा है। नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने मुश्किल परिस्थिति में न केवल टीम की नैया पार लगाई है, बल्कि यागदार शतक जड़कर अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है।

इस वक्त सोशल मीडिया पर सिर्फ नीतीश-नीतीश हो रहा है। जहां देखो नीतीश की तारीफ हो रही है। खिलाड़ी हो या कोच कमेंटेटर हो या फैंस, हर कोई नीतीश को सैल्यूट कर रहा है। इस कड़ी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की है। ये दोनों नेता नीतीश रेड्डी के खेल के मुरीद हो गए हैं। चंद्रबाबू नायडू ने जहां सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तो वहीं पवन कल्याण ने एक जनसभा के दौरान नीतीश की प्रशंसा की। 

चंद्रबाबू नायडू और पवल कल्याण ने की तारीफ

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने पोस्ट में लिखा- 

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे टेस्ट मैच में शतक बनाने के लिए विशाखापत्तनम के युवा नीतीश कुमार रेड्डी को बधाई। टेस्ट मैचों में यs उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनना और भी अधिक खुशी की बात है। हम जानते हैं कि रेड्डी ने रणजी में आंध्र के लिए कई जीत हासिल की हैं और अंडर-16 लेवल पर भी अद्भुत जीत हासिल की है। मैं दिल से कामना करता हूं कि वो ऐसी और जीत हासिल करें और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश की प्रतिष्ठा को मजबूत करें।

नीतीश रेड्डी को लेकर क्या बोले पवन कल्याण?

वहीं पवन कल्याण ने एक जनसभा में नीतीश कुमार रेड्डी की मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने पर बधाई दी। पवन कल्याण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि पवन कल्याण कुछ समय पहले नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी प्रतिभा के बारे में बात की थी और उनकी तारीफ की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत (India) ने नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) के दमदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चुनौती दी है। 

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar Reddy को IPL में कितनी कमाई होती है? काव्या मारन ने एक साल में ही 25 गुना सैलरी बढ़ाई

Updated 22:47 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: