Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:53 IST, June 9th 2024

Paris Olympics से पहले अल्कारेज का बड़ा धमाका, ज्वेरेव को हराकर जीता फ्रेंच ओपन खिताब

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने दुनिया के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट में से एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता है।

अल्काराज फ्रेंच ओपन खिताब जीते | Image: X

French Open 2024: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने आगामी पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा धमाका किया है। अल्कारेज ने रविवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन पुरुष एकल फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

स्पेन के तीसरे वरीय अल्कारेज ने चौथे वरीय ज्वेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ज्वेरेव के खिलाफ 10 मैच में यह अल्कारेज की पांचवीं जीत है। 21 साल के अल्कारेज अपने देश के दिग्गज रफेल नडाल (Rafael Nadal) को रोलां गैरो पर 14 ट्रॉफी जीतते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं और अब वह नडाल को पछाड़कर तीन सतहों पर मेजर चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। जब नडाल ने यह कारनामा किया था तब उनकी उम्र अल्कारेज से लगभग डेढ़ साल अधिक थी।

यह 2004 के बाद पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है जिसमें नडाल, नोवाक जोकोविच या रोजर फेडरर नहीं खेल रहे थे। खिताबी मुकाबले के दौरान तीन सेट के बाद अल्कारेज 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन अंतिम दो सेट आसानी से जीतकर तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने में सफल रहे। इससे पहले अल्कारेज 2022 में हार्ट कोर्ट पर अमेरिकी ओपन और 2023 में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन खिताब जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND बनाम PAK T20 WC मैच से आई बड़ी खबर, इमरान खान का मैसेज लेकर नासाउ काउंटी के ऊपर से गुजरा प्लेन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:53 IST, June 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.