Poochta Hai Bharat: मोदी के पर्चा पर अखिलेश का 'कलेश'! | PM Modi Nomination | Election 2024
ये मोदी की सेना है... ये मोदी के योद्धा हैं... ये 400 पार कराने वाली टीम है.. जिसने काशी में शक्ति प्रदर्शन किया... प्रधानमंत्री ने नामांकन के बाद NDA में नई जान फूंक दी... नेताओं को एक साथ खड़ा कर दिया... तो कार्यकर्ताओं में उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया... पर्चा भरकर वो रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे... और बैठक कर जीत का मंत्र दिया... मोदी के नामांकन में एनडीए की ताकत और 400 पार की झलक ही नहीं दिखी..बल्कि इस टारगेट को पूरा करने के लिए सबको जोड़ने की भावना भी दिखी... मोदी के 4 प्रस्तावक भी अलग-अलग समाज से हैं...जिसमें 2 ओबीसी, एक दलित और एक ब्राह्मण हैं....यानि एक ऐसा प्रधानमंत्री जो पूरे भारत को जोड़ने का संदेश देता है...जिसकी बानगी मोदी के रोड शो में भी दिखी.. पीएम के रथ के आगे महिलाओं का हुजूम था..तो आसपास युवाओं का जमावड़ा...यानि मोदी का नया एमवाय समीकरण महिला और युवा तैयार है... लेकिन एमवाय की सियासत करने वाले हमलावर हैं...