पब्लिश्ड May 24, 2024 at 8:54 PM IST
Indian Political League: पूर्वांचल की सीट, गाजीपुर '80' में एक! | CM Yogi | Lok Sabha Election
लोकसभा का चुनाव अब पूर्वांचल पहुंच चुका है। पूर्वांचल पिछले 2 चुनाव से बीजेपी का गढ़ बना हुआ है। गाजीपुर सीट भी पूर्वांचल का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की सीट रही गाजीपुर से इस बार पारसनाथ राय बीजेपी के प्रत्याशी हैं। पारसनाथ को मनोज सिन्हा का बेहद करीबी माना जाता है। पारसनाथ राय स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। संघ से जुड़ी हुए हैं, इसी वजह से बीजेपी ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के सामने साफ छवि के पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है। हालांकि पांच में चार विधानसभा क्षेत्रों पर सपा का कब्जा होने से ये चुनावी जंग अफजाल अंसारी को मजबूत बना सकती है।