Indian Political League : मैनपुरी में Dimple Yadav Vs Jaiveer Singh! | Akhilesh Yadav | CM Yogi
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग होनी है... पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद तीसरे चरण के लिए बीजेपी और एसपी ने दोनों दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.. इस बार मैनपुरी सीट पर एसपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.. जहां पिछले 28 सालों से समाजवादी परिवार का दबदबा है... बीजेपी की कोशिश है कि वो समाजवादियों का मैनपुरी का किला फतह कर ले.. यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के बड़े बड़े दिग्गज यहां प्रचार कर रहे हैं... बीजेपी जहां मैनपुरी का रिवाज बदलना चाहती है.. वहीं एसपी की तरफ से अपना किला बचाने के लिए हर संभव समीकरण साधे जा रहे हैं... अखिलेश यादव खुद मैनपुरी में प्रचार कर अपनी जमीन और मजबूत कर रहे हैं...
मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव फिर मैदान में हैं.. तो वहीं बीजेपी की तरफ से जयवीर सिंह को टिकट दिया गया है... मैनपुरी सीट पर बीजेपी और एसपी की लड़ाई को बीएसपी ने और रोमांचक बना दिया... बीएसपी ने यहां से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है.. जिससे एसपी का पूरा समीकरण बदल गया है.. शिवप्रसाद यादव एसपी का यादव वोट काटेंगे, जिससे बीजेपी को फायदा मिलेगा... यही वजह है कि एसपी ने बीएसपी पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है...