Published May 29, 2024 at 8:45 PM IST
Indian Political League LIVE: वाराणसी में मोदी ने सब सेट कर दिया! | PM Modi |Lok Sabha Election 2024
वाराणसी, बनारस, काशी। कोई भी नाम ले लीजिये, मतलब एक ही है- घाटों का शहर। लेकिन 2014 के बाद से बनारस न सिर्फ आध्यात्मिक बल्कि राजनीतिक रूप से भी बहुत अहम हो गया है। वजह यहां से सांसद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यही कारण है कि सबकी निगाहें इसी सीट पर टिकी हैं।