Published May 15, 2024 at 8:34 PM IST
Indian Political League LIVE: 'रामभक्त Vs रामविरोधी', 'गद्दी' होगी किसकी? | Ayodhya Lok Sabha
कहते हैं कि फैजाबाद लोकसभा सीट का मिजाज हमेशा बदला-बदला सा रहता है। ये सीट किसी एक दल के पल्लू से लंब समय तक बंध कर नहीं रही है। यहां लगभग सभी दलों को जीत मिली है। लेकिन 500 सालों में पहली बार अयोध्या का रंग हर बार से जुदा है। अयोध्या में बीजेपी की सरकार में राम मंदिर बन गया है। 5 तारीख को पीएम मोदी के दो किलोमीटर लंबे रोड शो में उमड़ी लाखों की भीड़ ने फैजाबाद सीट पर हिंदुत्व और मोदी लहर का रंग गाढ़ा कर दिया है। राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मतदान से ठीक पहले बीजेपी और इंडी गठबंधन ने चुनाव प्रचार को जनसंपर्क से जोड़ा है। घर-घर और गांव-गांव संपर्क अभियान चल रहा है। बीजेपी और इंडी चुनाव प्रचार के जोरदार दावे कर रहे हैं, लेकिन वोटर अपने मन में वोट का गणित सेट कर चुके हैं।