Search icon
Download the all-new Republic app:
Published May 27, 2024 at 9:29 PM IST

Indian Political League LIVE: 7वें चरण का रण, चंदौली में भीषण! | Mahendra Nath Pandey |Election 2024

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में पूर्वांचल में वोटिंग होनी है... यही वजह है कि यहां बाकी बची 13 सीटों पर सियासी संग्राम छिड़ गया है... पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे चंदौली में भी इसी चरण में वोटिंग होगी.... वैसे तो चंदौली वाराणसी से सटा हुआ है, लेकिन विकास से कोसो दूर है.. यहां के हालात के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला बनने के 25 सालों बाद भी चंदौली मुख्यालय का इंतजार कर रहा है... हालात ये है कि यहां जब भी कोई अफसर आता है तो वो रात्रि विश्राम के लिए वाराणसी जाता है... यही वजह है कि बीजेपी अब चंदौली के हालात बदलने का दम भर रही है...

Live TV