Published May 25, 2024 at 9:01 PM IST
Indian Political League: बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे राजा भैया? | Raja Bhaiya Vs Anupriya Patel
देश में लोकसभा चुनाव अब खत्म होने को है। पांच चरणों में 486 सीटों पर चुनाव हो चुका है। अब सिर्फ एक चरण का मतदान बचा है। इस फेज में चुनाव यूपी के पूर्वांचल की ओर बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में मिर्जापुर लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां से किसी को भी तीन बार सांसद बनने का मौका नहीं मिला हैं। दिलचस्प है कि इस समीकरण को भांपते हुए भी बीजेपी ने दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल पर दांव लगाया है। अनुप्रिया को कड़ी टक्कर देने के लिए राजा भैया की जनसत्ता दल सपा को अपना समर्थन दे रही है और अनुप्रिया के खिलाफ प्रचार कर रही है।