पब्लिश्ड 17:28 IST, January 6th 2024
Surya Grah: कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर जीवन में आने लगती हैं ये परेशानियां
Surya Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में Surya Grah को सबसे बड़ा ग्रह माना गया है। ऐसे में इसकी कमजोर स्थिति व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आता है।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 3 min read
Surya Grah Strengthen Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का विशेष स्थान माना जाता है। कहते हैं कि किसी व्यक्ति के जीवन में घटने वाली शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार की घटनाएं कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति और चाल पर निर्भर करती हैं। इसी कड़ी में आज हम सूर्य ग्रह के बारे मे बात करने जा रहे हैं कि कैसे आप सूर्य ग्रह की कमजोर स्थिति को पहचान सकते हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- ज्योतिष में सूर्य ग्रह का क्या है महत्व?
- सूर्य की कमजोर स्थिति लाती है समस्याएं
- सूर्य की कमजोर स्थिति होने पर कैसे पहचानें?
ज्योतिष में सूर्य ग्रह का क्या है महत्व?
हिंदू धर्म में सूर्य ग्रह को देव के रूप में भी माना जाता है, क्योंकि सूर्य को विश्व को आलोकित करने वाला जीवनदाता, आत्मा और जीवंतता का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि जब सूर्य कुंडली में कमजोर स्थिति में या नीच होता है, तो व्यक्ति जीवन में बड़ी चीजें हासिल नहीं कर पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य के कमजोर होने पर क्या संकेत मिलते हैं।
ये संकेत बताते हैं कुंडली में सूर्य की स्थिति है कमजोर
इच्छाशक्ति की कमी
अगर किसी व्यक्ति में इच्छाशक्ति की कमी होने लगे, सभी कामों में असफलता हाथ लगे और जो भी काम करें वह सभी बिगड़ जाएं, तो यह सूर्य की कमजोर स्थिति का संकेत होता है।
आत्मविश्वास की कमी
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, तो वह कोई भी काम करते हैं, तो उनको उस पर भरोसा नहीं होता है कि वह सही है या गलत। इससे आपके आत्मविश्वास में कमी होने के साथ आत्म-सम्मान में भी कमी आने लगती है। जो सूर्य की कमजोर स्थिति का संकेत होता है।
पिता से शत्रुतापूर्ण संबंध
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, तो उस व्यक्ति का पिता से संबंध बिगड़ने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आपको अपने पिता की किसी बात पर भरोसा नहीं हो रहा या आप उनकी कोई भी बात नहीं मान रहे हैं, तो यह सूर्य की कमजोर स्थिति की तरफ इशारा कर रहा है।
स्वास्थ्य समस्याएं
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर सूर्य की स्थिति कुंडली में कमजोर है तो आपको बिना वजह स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई ऐसी बीमारी हो जिसका पता लगा पाना मुश्किल हो रहा हो और आप उसका इलाज भी न कर पा रहे हों। ऐसी तमाम चीजें हैं जो सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति की परेशान करने लगती हैं।
यह भी पढ़ें… Room Heater: सर्दियों में करते हैं रूम हीटर का इस्तेमाल, तो सावधान! ये गलतियां हो सकती हैं जानलेवा
सूर्य को कैसे करें मजबूत
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस भी व्यक्ति का सूर्य कमजोर हो उन्हें भगवान श्री विष्णु की उपासना करनी चाहिए।
- इसके अलावा रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
- सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रविवार के दिन उपवास रखें।
- अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो जब भी घर से बाहर जाएं तो गुड़ या मिश्री खाकर, पानी पीकर ही घर से निकलें।
- पिता का सम्मान करें और हर दिन उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें।
- भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। इससे भी सूर्य मजबूत होता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 18:02 IST, January 6th 2024