Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:29 IST, April 5th 2024

Shani Trayodashi 2024: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, साढ़ेसाती-ढैय्या से चाहिए मुक्ति? करें ये उपाय

शनि प्रदोष व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है।

शनि प्रदोष उपाय | Image: Facebook

Shani Pradosh Vrat: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। यह शिव जी को समर्पित है और हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखने का विधान है। इस तिथि पर भगवान शंकर के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। कहते हैं कि इस दिन शिव शक्ति की आराधना से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं इस बार यह शनिवार के दिन पड़ रहा है जिसकी वजह से यह शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) है, ऐसे में कुछ उपाय करने से जीवन के कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है।

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Trayodashi) तिथि 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को पड़ रही है। इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा। वहीं शनिवार के दिन यह तिथि पड़ने की वजह से इसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाएगा। शास्त्रों के मुताबिक शनि प्रदोष व्रत बहुत ही फलदायी होता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन शिवजी के साथ शनिदेव की भी पूजा करने से सभी अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है। साथ ही कुछ उपाय साढ़ेसाती (Sadhesati) और ढैय्या (Dhaiya) से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं।

शनि प्रदोष व्रत पर करें ये सरल उपाय, मिलेगी कष्टों से मुक्ति

अशुभ प्रभावों के लिए राहत पाने के लिए
अगर आपको जीवन के सभी अशुभ प्रभावों से मुक्ति चाहिए, तो शनि प्रदोष के दिन शिवलिंग पर जल, काला तिल और शमी (Shami) का पत्ता अर्पित करें। इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने पर जल्द ही जीवन से अशुभ प्रभावों का साया दूर होगा।

जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए
शनि प्रदोष (Shani Pradosh) के दिन 1 कटोरी सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर शनि मंदिर में सरसों का तेल दान करें। साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को अपनी क्षमतानुसार दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने पर जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।

कामयाबी पाने के लिए करें ये काम
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कामयाबी रुक गई है, तो ऐसे व्यक्ति को शनि प्रदोष (Shani Pradosh 2024) के दिन घर के मुख्यद्वार पर घोड़े की नाल लगानी चाहिए। ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ परिवार के हर व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।

साढे़साती और ढैय्या से मुक्ति के लिए
अगर कोई व्यक्ति शनि (Shani) की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान हैं, तो उसे शनि प्रदोष (Shani Pradosh Vrat 2024) का व्रत जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है और धीरे-धीरे करके इससे छुटकारा भी मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें… Papmochani Ekadashi 2024: क्या खाकर खोलना चाहिए पापमोचनी एकादशी का व्रत? जानें पारण का समय और विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 20:29 IST, April 5th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: