Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:54 IST, July 29th 2024

Sawan: शिवलिंग पर इस वक्त न चढ़ाएं जल, नहीं मिलता कोई शुभ फल

Can we offer water to Shiva in the evening? शिवलिग पर कब जल नहीं चढ़ाना चाहिए? कब पूजा का फल नहीं मिलता है? जानते हैं इसके बारे में...

शिवलिंग पर इस वक्त न चढ़ाएं जल | Image: shutterstock

Can we pour water on Shivling at evening? सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। शिवलिंग पर जल का बेहद महत्व है। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि भगवान शिव पर जल कब नहीं चढ़ाया जाता है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताइए कि शिवलिंग पर कब जल नहीं चढ़ाना चाहिए। पढ़ते हैं आगे… 

शिवलिंग पर जल कब नहीं चढ़ाना चाहिए? 

  • मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर रात के वक्त या शाम के वक्त कभी भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए। प्रदोष व्रत और शिवरात्रि के दौरान कुछ लोग यसाम के वक्त भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं लेकिन बता दें ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता। आप प्रदोष काल में पूजा कर सकते हैं लेकिन इस वक्त जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है। 
  • मान्यता है कि शिवलिंग के अंदर सूर्यास्त के समय चढ़ाया गया जल विष के समान होता है। वहीं शिव पुराण के मुताबिक, शिवलिंग के श्रृंगार की बाद भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए वरना भगवान रुष्ट हो जाते हैं। दोपहर के समय भी जल चढ़ाना अच्छा नहीं माना जाता है। 
  • शिवजी पर जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त माना गया है। ऐसे में आप सुबह 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं। सूर्य का समस्त तेज शिवलिंग में समाहित है। ऐसे में जल सूर्य को साक्षी मानकर ही चढ़ाया जाता है। यदि आप शाम के समय भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं तो सूर्य साक्षी नहीं होते, जिससे व्यक्ति को फल नहीं मिलता। 
  • भगवान शिव को अगर आप जल चढ़ा रहे हैं तो ऐसे में तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। इससे अगर भगवान शिव पर जल साफ और स्वच्छ चढ़ाना चाहिए। कुछ लोग घर पर शिवलिंग का जल ले आते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से हैं तो उस जल का दुरुपयोग ना करें।

ये भी पढ़ें - Hanumana: हनुमान जी पर क्यों चुटकी भर चढ़ाई जाती है ये चीज? पीछे छिपी है ये कथा


धर्म न्यूज़ | धर्म की ख़बरें | धर्म और आध्यात्मिक ख़बरें | धार्मिक समाचार | Republic Bharat

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 17:08 IST, July 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.