Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:11 IST, December 26th 2024

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी आज, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय

Saphala Ekadashi 2024 Vrat Muhurat: आज सफला एकादशी के दिन आप इस मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

सफला एकादशी | Image: Shutterstock

Saphala Ekadashi 2024 Vrat Muhurat: हर महीने में 2 बार एकादशी तिथि पड़ती है। इस दिन मूल रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।  किया जाता है। इस बार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर सफला एकादशी मनाई जा रही है, जो कि आज यानी गुरुवार, 26 दिसंबर को है।

यह तिथि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से जीवन, करियर और कारोबार में वृद्धि और सफलता हासिल होती है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि आप किस मुहूर्त में श्रीहरि की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

सफला एकादशी 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Saphala Ekadashi Puja Shubh Muhurat)

पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आज यानी गुरुवार, 26 दिसंबर को दिनभर मनाई जाने वाली है। इसका समापन द्वादशी तिथि यानी शुक्रवार, 27 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में आपको आज के दिन के शुभ मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए।

  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तक।
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 05 मिनट से 02 बजकर 47 मिनट तक।
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 05 बजकर 29 मिनट से 05 बजकर 57 मिनट तक।
  • निशिता मुहूर्त: रात 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक।

सफला एकादशी 2024 पूजा विधि (Saphala Ekadashi 2024 Puja Vidhi)

  • सफला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और पीले रंग के साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
  • अब मंदिर को साफ कर गंगाजल से शुद्ध करें।
  • मंदिर में एक चौकी स्थापित कर उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं।
  • अब इस चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें।
  • विष्णु जी को फूलमाला चढ़ाएं और चंदन का तिलक लगाएं।
  • मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे बिंदी, सिंदूर, चुड़ियां आदि अर्पित करें।
  • देसी घी का दीपक जलाकर विष्णुजी और मां लक्ष्मी की आरती करें और मंत्रो का जप करें।
  • अब उत्पन्ना एकादशी की कथा का पाठ करें।
  • इसके बाद विष्णु जी और मां लक्ष्मी को पंचामृत और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
  • अंत में देवी मां और श्री हरि से क्षमा प्रार्थना करें। और भोग लगाई गई चीजों को प्रसाद के रूप में लोगों को वितरित करें।

सफला एकादशी 2024 का पारण (Saphala Ekadashi Vrat Parana Time)

अगले दिन 27 दिसंबर 2024 को द्वादशी तिथि के दिन व्रत का पारण करें। व्रत पारण का समय सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर 09 बजकर 16 मिनट के मध्य रहेगा। इस दौरान श्रीहरि के भक्त इस व्रत का पारण कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, UP-बिहार में भी छूटी कंपकंपी; जानिए आज के मौसम का हाल


 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 08:11 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: