Download the all-new Republic app:

Published 09:59 IST, August 25th 2024

Raviwar Mantra: बिना इन मंत्रों के अधूरी है सूर्यदेव की पूजा, मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति; चमकेगा भाग्य

Raviwar Ke liye Mantra: अगर आप सूर्यदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको रविवार के दिन इन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


सूर्य देव | Image: Debankanmukherjee Instagram

Surya Dev ke Mantra: हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित किया गया है। कहते हैं जिस व्यक्ति पर सूर्यदेव की कृपा होती है उसका भाग्य सूरज के तेज के समान चमक उठता है। इतना ही नहीं शास्त्रों में भी सूर्यदेव की पूजा को बेहद खास माना गया है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सूरज के तेज की तरह ही आपका भाग्य भी चमक उठे तो आपको रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करने के साथ-साथ व्रत भी करना चाहिए।

हालांकि रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करते समय आपको उनके कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से सूर्य देव जल्दी प्रसन्न होकर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं उन मंत्रों के बारे में जिनका जाप आपको सूर्यदेव की पूजा के दौरान करना चाहिए।

रविवार को करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप (Surya Dev ke Mantra)

  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।

रविवार को करें इन नियमों का पालन (Ravivar Ke Niyam)

  • इस दिन नारंगी, सुनहरा, गुलाबी, संतरी और लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसलिए रविवार को इन्हीं रंगों के वस्त्र धारण करें।
  • रविवार के दिन 108 बार गायत्री मंत्र "ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥" का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है।
  • भगवान सूर्य का आशीर्वाद पाने के लिए रविवार के दिन उन्हें अर्घ्य जरूर दें। 
    सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय 'ओम सूर्याय नमः' का जाप करें। ऐसा करने से बंद किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे।
  • सूर्यदेव की कृपा पाने केलिए आपको इस दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़ों का दान करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि ये चीजें जरूरतमंदों में बांटे। इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: जन्माष्टमी से पहले अपटेड हुए फ्यूल प्राइस, जानिए पेट्रोल-डीजल का दाम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 09:59 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.