Published 19:08 IST, August 15th 2024
Raksha Bandhan Niyam: रक्षाबंधन पर कहीं आप तो नहीं करती हैं ये गलतियां? जाने राखी बांधने का सही नियम
Rakhi Niyam: भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहनों को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं कि राखी बांधने का सही नियम क्या है?
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 3 min read
Rakhi Bandhne Ka Niyam: सावन माह के आखिरी दिन भाई-बहन के प्यार और स्नेह के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। सभी को पूरे साल इस दिन का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से रहता है, जिसकी तैयारियां और रौनक कई दिनों पहले ही मार्केट से लेकर घरों तक में देखने को मिलने लगती है। यह बात तो सभी लोग जानते हैं कि इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि राखी बांधने के भी कुछ नियम हैं, जिनका पालन न करने पर भाई-बहन के रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि राखी बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हर साल की तरह ही इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाएगा, लेकिन इस साल भी इस पर्व पर भद्रा का साया मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों में राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन देखने को मिल रही है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को पड़ रहा है। वहीं भद्रा 18 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 19 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में इसके बाद ही बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
राखी बांधते समय किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान?
- रक्षाबंधन के दिन भाई बहन दोनों को ही सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और नए कपड़े पहननें चाहिए।
- राखी बांधने से पहले बहने भाई को माथे पर कुमकुम का तिलक और अक्षत जरुर लगाएं। ध्यान रखें की अक्षत का चावल टूटा हुआ न हो।
- बहने राखी बांधते समय जब भाई को तिलक कर रही हों तो दोनों का सिर ढ़का हुआ होना चाहिए।
- भाई इस बात का ध्यान रखें कि राखी कभी भी खाली और खुले हाथों में न बंधवाएं। हमेशा हाथ में कुछ पैसे और अक्षत रखें और अपनी मुट्ठी बंद रखें। ऐसा करने से
घर में संपत्ति का वास बना रहता है। - राखी बांधने के बाद भाई बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरुर दें। कहते हैं कि बहन को खाली हाथ नही रहने दिया जाता है। अगर ऐसा करते हैं तो लक्ष्मी नाराज होती हैं।
- राखी बांधने का सबसे बड़ा नियम यह की भूलकर भी भद्राकाल में राखी न बांधे, इससे भाई के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
- राखी बांधते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। राखी बंधवाते समय भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो और पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
- मान्यता है कि राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बेहद शुभ होता है।
- राखी खरीदते समय ध्यान रखें की काली राखी न लें। काले रंग की राखी अशुभ मानी जाती है।
यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर इस समय लग रहा है भद्रा, राखी बांधने से पहले देख लें शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 19:08 IST, August 15th 2024