Published 17:03 IST, December 10th 2024
घर के किचन में भूलकर भी ऐसे न रखें सिलबट्टा, दिशा का भी रखें ख्याल
Silbatta kis disha mein rakhna chahie: सिलबट्टा को किचन में कैसे रखना चाहिए? सिलबट्टे से जुड़े वास्तु टिप्स क्या हैं? जानते हैं इस लेख के बारे में...
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
Silbatta kis disha mein rakhna chahie: अक्सर हम जब भी अपने घर को बनबाते हैं तो उस वक्त दिशाओं का ध्यान जरूर रखते हैं। मान्यता है वास्तु के अनुसार यदि घर बनवाया जाए तो इससे न केवल घर में खुशियां रहती है बल्कि व्यक्ति तरक्की की राह छू सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में रखें सामानों का भी कुछ वास्तु टिप्स होता है। आज हम बात कर रहे हैं किचन में मौजूद सिलबट्टे की। यदि सिलबट्टी को सही दिशा में ना रखा जाए तो इससे क्या समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में सिलबट्टी से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में पता होना जरूरी है।
आज के हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सिलबट्टे से जुड़े वास्तु टिप्स क्या हैं। पढ़ते हैं आगे…
सिलबट्टे से जुड़े वास्तु टिप्स?
- बता दें कि सिलबट्टे का इस्तेमाल घरों में पुराने समय से किया जा रहा है। हालांकि अब इसकी जगह मिक्सी ने ले रही है। लेकिन फिर भी कई घरों में सिलबट्टे का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा सिलबट्टे की पूजा भी की जाती है।
- बता दें कि सिलबट्टे की जगह को बार-बार बदलना सही नहीं है। इसकी जगह घर के किचन में फिक्स होनी चाहिए। महिलाएं सिलबट्टे को किचन में किसी भी जगह पर नहीं रख सकतीं। इसके लिए वास्तु दिशा का पता होना जरूरी है।
- सिलबट्टी को कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। चूंकि सिलबट्टे का काम पीसना या कूटना होता है। ऐसे में इस इस दिशा में रखने से बचना चाहिए।
- बता दें कि सिलबट्टे को कभी भी अलग-अलग नहीं रखना चाहिए। यानी सिल और बट्टा दोनों को एक साथ रखना चाहिए। इसके अलावा बता दें कि सिलबट्टा कभी भी लेटा कर नहीं रखना चाहिए। हमेशा खड़ा होकर ही सिलबट्टे को रखना चाहिए। वरना इससे घर में दोष लग सकता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 17:03 IST, December 10th 2024