Published 19:09 IST, January 1st 2024
Mangalwar ke Upay: मंगलवार को करें ये खास उपाय, पूरे साल जीवन में बनी रहेगी खुशियां
Mangalwar के दिन हनुमान जी की पूजा तो की ही जाती है, लेकिन इस दिन अगर आप कुछ खास उपायों को करते हैं, तो आपका पूरा साल खुशियों भरा रहेगा।
Advertisement
New Year Par Mangalwar ke Upay: सोमवार 1 जनवरी से नए साल यानी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। बीते साल को अलविदा कहने के बाद अब हर किसी को नए साल से कई सारी उम्मीदें हैं। ऐसे में आप हनुमान जी को प्रसन्न करके अपना पूरा साल खुशियों से भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नए साल के पहले मंगलवार को बजरंगबली को किन उपायों से खुश करें।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
Advertisement
- हो चुकी है नए साल की शुरुआत
- साल का दूसरा दिन हनुमान जी को समर्पित
- मंगलवार के दिन कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न?
हनुमान जी की कृपा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
शिव जी को समर्पित सोमवार के दिन से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इसके दूसरे दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में अगर आप इस दिन संकटमोचन से जुड़े कुछ खास उपायों को करते हैं, तो पूरा साल खुशियों से भरा रहता है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं।
नए साल के दूसरे दिन करें ये खास उपाय, बजरंगबली होंगे प्रसन्न
हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे और पूरा साल आपका खुशियों से भर जाएगा।
Advertisement
भूखे को खाना खिलाना
वैसे तो किसी की मदद करने या दान-पुण्य करने का कोई मुहू्र्त नहीं होता है, लेकिन नए साल की शुरुआत पर अगर आप भूखे को खाना खिलाते हैं, तो ये पुण्य का काम होता है। मंगलवार के दिन किसी भिखारी को भोजन करवाएं। इसके अलावा कोई बंदर या गाय दिखे तो उसे भी खाना जरूर खिलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
लड्डू
हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय है। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग जरूर अर्पित करें। ऐसा करने करने से आपका मन शांत महसूस करेगा साथ ही किस्मत भी आपका साथ देगी।
Advertisement
राम परिवार संग करें हनुमान जी की पूजा
नए साल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन राम परिवार संग बजरंगबली की पूजा करें। साथ ही राम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी करें। इससे जातक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और नया साल खुशियों भरा रहता है।
यह भी पढ़ें… Aluminum Foil: सावधान! एल्युमिनियम फॉयल में पैक करते हैं खाना? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
Advertisement
मनोकामनापूर्ति के लिए
मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन नहा-धोकर लाल कपड़े पहने। इसके बाद विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। इस समय भगवान हनुमान को लाल रंग के फल और फूल अर्पित करें। साथ ही सिंदूर अर्पित करें। अब अर्पित सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
18:39 IST, January 1st 2024