Published 21:01 IST, March 8th 2024
Mahashivratri Paran Niyam: आपने भी रखा है महाशिवरात्रि का व्रत? जान लें उपवास खोलने की विधि और नियम
8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने महाशिवरात्रि का व्रत रखा होगा, लेकिन आप इस व्रत को खोलने की विधि और नियम जानते हैं।
Advertisement
Mahashivratri Paran Time Aur Vidhi: 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से शिवरात्रि का पर्व मनाया गया। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही शिव भक्तों ने उपवास भी रखा। मान्यता है कि शिवरात्रि पर व्रत रखने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उनकी मनचाही इच्छी पूरी होती है।
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा के साथ ही व्रत रखने का भी विशेष महत्व होता है, लेकिन जिस तरह से उपवास रखने का महत्व है ठीक उसी तरह से इसे खोलना का भी नियम, विधि और मुहूर्त होता है। तो चलिए जानते हैं कि शिवरात्रि व्रत का पारण कब, कैसे और किस समय करना है।
Advertisement
महाशिवरात्रि पारण मुहूर्त (Mahashivratri Parana Muhurta)
महाशिवरात्रि व्रत का पारण 9 मार्च 2024 दिन शनिवार की सुबह 6 बजकर 37 मिनट से दोपहर 3 बजकर 29 के बीच कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि पारण विधि (Mahashivratri Parana Vidhi) क्या है?
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि व्रत का पारण नियमानुसार करना चाहिए।
- व्रत पारण वाले दिन सुबह जल्दी उठें और नहा-धोकर साफ कपड़े पहनें।
- फिर शंकर जी की विधिवत पूजा अर्चना करें।
- फिर ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें और इसके बाद व्रत खोलें।
- ध्यान रखें की पारण का भोजन सात्विक होना चाहिए। इसमें लहसुन-प्याज जैसी चीजों का इस्तेमाल न किया गया हो।
- कहते हैं कि व्रत पारण में कभी मूली, बैंगन, तले हुआ भोजन नहीं खाना चाहिए।
महाशिवरात्रि व्रत पारण का नियम क्या है?
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जो लोग महाशिवरात्रि व्रत में निशिता काल मुहूर्त और रात्रि के चार प्रहर में शिव आराधना करते हैं उन्हें अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत पारण करना चाहिए।
- वहीं शास्त्रों के मुताबिक जिन्होंने एक समय का उपवास रखा है वह प्रदोष काल में पूजा के लिए ही अन्न ग्रहण करें।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
20:48 IST, March 8th 2024