Published 08:48 IST, April 18th 2024
Kamada Ekadashi 2024: कल है कामदा एकादशी, नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और व्रत पारण का समय
Kamada Ekadashi 2024: 19 अप्रैल को कामदा एकादशी की व्रत रखा जाएगा। ऐसे में आपको पूजा का मुहूर्त और विधि नोट कर लेनी चाहिए।
Advertisement
Kamada Ekadashi 2024: हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। साल में कुल 24 और हर महीने में 2 एकादशी तिथि पड़ती हैं। एकादशी के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इन्हीं एकादशी में एक एकादशी कामदा एकादशी भी है। जो इस साल शुक्रवार, 19 अप्रैल के दिन पड़ रही है।
दरअसल, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। कामदा एकादशी का व्रत करने से साधक को पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी कामदा एकादशी का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको इस दिन के शुभ मुहू्र्त से लेकर पूजा विधि और व्रत पारण के समय के बारे में जान लेना चाहिए।
Advertisement
कामदा एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2024 Puja Muhurat)
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का 18 अप्रैल 2024 शाम 05 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 19 अप्रैल को शाम 08 बजकर 04 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल को रखा जाएगा। जिसके तहत आप इस दिन सुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक पूजा कर सकते हैं। कामदा एकादशी के दिन पूजा करने के लिए ये समय सबसे ज्यादा शुभ रहेगा।
कामदा एकादशी पूजा विधि (Kamada Ekadashi Puja Vidhi)
- सुबह पूजा के शुभ मुहूर्त से पहले उठकर स्नान आदि करें।
- इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
- अब भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर कामदा एकादशी के व्रत का संकल्प लें।
- इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करके इसे गंगाजल से शुद्ध करें।
- अब मंदिर में पीले रंग का साफ कपड़ा बिछाकर इस पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
- विष्णु जी के समीप मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें।
- अब भगवान विष्णु को पीले रंग का पुष्प, फल, पान, सुपारी, जनेऊ, हल्दी, अक्षत आदि चीजें अर्पित करें।
- इसके बाद विष्णु जी के समीप घी का दीपक जलाएं और उन्हें गुड़, चने की दाल, केले आदि का भोग लगाएं।
- पूजा के समय विष्णु चालीसा और स्तोत्र का पाठ एवं मंत्र जाप करें।
- पूजा के आखिर में विष्णु जी की आरती कर सुख, समृद्धि की कामना करें।
- इसके बाद भगवान से क्षमा प्रार्थन करके पूजा संपन्न करें।
कामदा एकादशी व्रत पारण का समय (Kamada Ekadashi 2024 Vrat Paran Ka Samay)
19 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत करने के बाद अगले दिन यानी 12 अप्रैल को सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद पारण किया जा सकता है। इसके लिए 20 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 50 मिनट से सुबह ही 08 बजकर 26 मिनट के बीच पारण कर सकते हैं।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
07:13 IST, April 18th 2024