पब्लिश्ड 19:43 IST, May 17th 2024
Buddha Purnima 2024: इस साल बुद्ध पूर्णिमा कब? जानें सही डेट और दान-पुण्य का महत्व
हर महीने में पूर्णिमा (Purnima) तिथि आती है, लेकिन वैशाख माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है, क्योंकि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
Kab Hai Buddha Purnima 2024: हर महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व माना जाता है। यह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है। हालांकि वैशाख माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व बाकी पूर्णिमाओं से अधिक होता है, क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दिन को बुध्द जयंती के रुप में भी मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुद्ध जयंती के दिन भगवान बुद्ध की पूजा-उपासना की जाती है और इस दिन गंगा स्नान का भी विधान है। इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा (Kab Hai Buddha Purnima) के दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह खास दिन इस साल कब पड़ रहा है और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
इस साल कब है बुद्ध पूर्णिमा? (Buddha Purnima 2024 Date)
हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। पंचांग के मुताबिक इस साल इस तिथि की शुरुआत 22 मई 2024 दिन बुधवार की शाम 6 बजकर 47 मिनट से होगी, जो अगले दिन 23 मई 2024 दिन गुरुवार की शाम 7 बजकर 22 मिनट पर इसका समापन होगा। बता दें कि हिंदू धर्म में उदयातिथि मान्य होती है। ऐसे में इस बार बु्द्ध पूर्णिमा 23 मई दिन गुरुवार को माई जाएगी।
बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान-दान का महत्व क्या है?
वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के खास मौके पर पवित्र स्नान के बाद सत्यनारायण भगवान की पूजा और रात में चंद्रदेव को जल अर्घ्य देना बहुत ही शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन पानी से भरा कलश और खाने की चीजों का दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
अपडेटेड 19:43 IST, May 17th 2024