Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:38 IST, April 22nd 2024

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर बन रहे हैं ये शुभ योग, इस विधि से करें पूजा; इच्छा होगी पूरी!

हिंदू धर्म में हनुमान जी के जन्मोत्सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही सुंदरकांड और हनुमान जी का पाठ कराया जाता है।

हनुमान जयंती पर कैसे करें पूजा | Image: Pixabay

Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। इन्हें भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में जाना जाता है। पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन संकटमोचन की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और पाठ कराए जाते हैं। साथ ही जगह-जगह भंडारे होते हैं। साथ ही मंदिरों में भी इस दिन पाठ का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा कैसे करें।

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) आज भी कलयुग में जीवित रूप से मौजूद है। वहीं जो भी उनकी उपासना करता है उस बल, बुद्धि, विधा, वैभव, कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है। अगर आप भी पवन पुत्र को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने जीवन के संकटों को दूर करना चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधिवत उनकी पूजा करें। इस दिन कुछ खास संयोग भी बन रहे हैं, तो चलिए जानते हैं हनुमान जी की पूजा (Hanuman Jayanti Puja Vidhi) कैसे करें।

कब है हनुमान जयंती 2024? (Kab Hai Hanuman Jayanti 2024)

हिंदू पंचांग के मुताबिक हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है। इस बार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो 24 अप्रैल बुधवार (Budhwar) के दिन सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल दिन मंगलवार (Mangalwar) को धूम-धाम से मनाया जाएगा।

इन खास संयोगों में पड़ रहा है हनुमान जयंती का पर्व (Hanuman Jayanti Shubh Yog)

इस साल की हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जा रही है, क्योंकि यह बजरंगबली को समर्पित दिन मंगलवार को पड़ रहा है। साथ ही इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग भी बन रहा है। इन शुभ संयोगों में हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

चित्रा नक्षत्र- यह 22 अप्रैल की रात 8 बजे से शुरू होगी जिसका समापन 23 अप्रैल की रात 10 बजकर 32 मिनट पर होगा।
वज्र योग- यह शुभ योग 23 अप्रैल की सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और 24 अप्रैल की सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा।
अभिजीत मुहूर्त- यह 23 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर होगा।

हनुमान जयंती पर कैसे करें पूजा? (Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi)

  • हनुमान जयंती के दिन उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें।
  • फिर उसके बाद हनुमान जी के साथ श्रीराम के चित्र की स्थापना करें।
  • फिर हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं।
  • फिर हनुमान जी को सिंदूर का चोला और राम जी को चंदन, कुमकुम का तिलक लगाएं।
  • इसके बाद घी का दीपक जलाएं और विधिवत पूजा करें।
  • इसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • फिर हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और आखिरी में आरती करें।

इन मंत्रों का करें जाप (Hanuman Jayanti Mantra)

  • पहले श्रीराम के मंत्र 'ऊं राम रामाय नम:' का जाप करें।
  • फिर हनुमान जी के मंत्र 'ऊं हं हनुमते नम:' का जाप करें।

यह भी पढ़ें… Somwar Upay: चैत्र माह का आखिरी सोमवार कल, शिवलिंग से जुड़े ये उपाय, खोल सकते हैं बंद किस्मत का ताला

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 16:09 IST, April 22nd 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: