Published 16:38 IST, December 21st 2024
Grah Gochar: 2025 में इन 5 राशियों पर बरसेगी शनि-राहु की कृपा, नौकरी के साथ तरक्की के बनेंगे योग
Grah Gochar: आने वाला साल कुछ राशियों के करियर के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 4 min read
Job And Career Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग (Astrology And Vaidik Panchang) के मुताबिक आने वाले साल में कई ग्रह सालों बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ऐसे में इसका सीधा असर 12 की 12 राशियों (Zodiac Sign) के जातकों पर पड़ने वाला है। जहां कुछ राशियों पर इसका बुरा प्रभाव नजर आएगा, तो वहीं शनि देव (Shani Dev) और राहु ग्रह (Rahu Grah) की कृपा से कुछ राशियां आने वाले साल में नौकरी और करियर के मामले में बहुत ही लकी साबित होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन की राशियों (Zodiac Sign) का नाम शामिल है।
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक साल 2025 में कर्मफलदाता शनि के साथ-साथ गुरु बृहस्पति और राहु-केतु (Rahu Ketu) भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे। वहीं आने वाले साल में कुछ राशियों (Zodiac Sign) के करियर में अच्छी खासी उछाल देखने को मिलने वाली है, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वो 5 राशियां हैं, जिन्हें करियर और नौकरी में सफलता हासिल होने वाली है।
2025 में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, नौकरी के साथ धनलाभ का भी योग
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
आने वाला साल यानी 2025 मेष राशि के जातकों के लिए सफलता लेकर आ रहा है। क्योंकि नए साल में गुरु बृहस्पति इस राशि के भाग्य भाव के स्वामी होकर साल की शुरुआत में दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 15 मई तक वृषभ राशि में रहेंगे और यहां से उनकी दृष्टि छठे भाव पर पड़ रही है साथ ही आठवें और दसवें भाव को भी देख रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों पर गुरु की विशेष कृपा होगी। यानी कुल मिलाकर 2025 मेष राशि के लिए बहुत ही लाभकारी और शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi/Taurus)
इस राशि के लोगों के लिए भी आने वाला साल बहुत ही खास रहने वाला है। 2025 में वृषभ राशि के लोगों को शनि, गुरु और राहु का पूरा सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपको मनमुताबिक नौकरी मिलने के साथ-साथ खूब पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं। गुरु की कृपा से आने वाले साल में आपको करियर में आने वाली हर एक समस्या और अड़चन समाप्त हो सकती है और शनि की कृपा से जातकों को नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। अगर आप बेरोजगार है, तो आपको नौकरी मिल सकती है और अगर आप नौकरी पेशा हैं, तो आपको तरक्की मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
नए साल 2025 में अगली भाग्यशाली राशि मिथुन हो सकती है। इस राशि में गुरु नवम और दशम भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों पर गुरु की विशेष कृपा बरस सकती है। वहीं इसका फायदा मिथुन राशि के जातकों को करियर और नौकरी में खूब मिल सकता है। वहीं शनि ग्रह भी इस राशि के जातकों का पूरा-पूरा साथ देंगे, जिससे मिथुन वालों की किस्मत चमक सकती है।
कन्या राशि (Kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
इस लिस्ट में कन्या राशि के जातकों का नाम भी शामिल हैं। इस राशि में देव गुरु बृहस्पति चतुर्थ भाव और सप्तम भाव के स्वामी हैं। वहीं आने वाले साल में गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में प्रवेश करके गुरु ग्रह इस राशि के दशम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में कन्या राशि के जातकों के करियर के लिए यह समय काफी अच्छा साबित हो सकता है। अच्छी जॉब के साथ वेतन में अच्छी खासी वृद्धि मिलने वाली है। वहीं अगर राहु की बात करें, तो मई में कुंभ राशि में प्रवेश करके छठे भाव में आ जाएंगे और उनकी दृष्टि दूसरे और दसवें भाव में पड़ने वाली है। ऐसे में कन्या राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में राहु का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
आने वाला साल कुंभ राशि के लिए खूब सारी सफलता लेकर आ रहा है। दरअसल, शनि ग्रह इस राशि के लग्न भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में पंच महापुरुष योग और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। साथ ही इस कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में भी खूब सफलता मिलेगी। इस राशि के जातक काम के बल पर बुलंदियों को छू सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 16:38 IST, December 21st 2024