Published 19:00 IST, April 6th 2024
Surya Grahan 2024: इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, ये राशियां हो सकती हैं मालामाल
ग्रहण का ज्योतिष शास्त्र में बेहद खास महत्व माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। इस बार कुछ राशियां मालामाल हो सकती है।
Advertisement
Surya Grahan 2024 For Zodiac Signs: विज्ञान में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं और माना जाता है, कि इसका असर व्यक्ति हर व्यक्ति की राशियों (Rashi) पर भी पड़ता है। हालांकि यह किसी के लिए शुभ होता है, तो किसी के लिए हानिकारक होता है। आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताएंगे जो साल के पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पर मालामाल हो सकती हैं।
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) से ठीक एक दिन पहले 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को लगने वाला है। यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) होगा। शास्त्रों के मुताबिक यह मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा। जिसकी वजह से यह कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं उनमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
Advertisement
इन राशियों के लिए बेहद शुभ है साल का पहला सूर्य ग्रहण
वृषभ राशि (Taurus)
साल का पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये इन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। सूर्य ग्रहण के प्रभाव से जातकों के रुके हुए काम बनने लगेंगे साथ ही व्यापारियों को कारोबार में लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Gemini)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत ही अच्छा रहेगा। इसके प्रभाव से उन्हें भाग्य का साथ मिलने लगेगा और कारोबार में भी लाभ होगा। वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं।
Advertisement
कर्क राशि (Cancer)
साल के पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) से कर्क राशि वाले लोगों की किस्मत करवट लेने वाली है। इस राशि के जातक नया व्यापार शुरू कर सकते हैं या पुराने कारोबार की ही नई शाखा खोल सकते हैं। यह उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों लोगों को काफी नए अनुभव हो सकते हैं, जो उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद करेंगे। यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Kab Hai) मीन राशि वालों के लिए न सिर्फ व्यापारिक लाभ ला रहा है बल्कि इससे पारिवारिक रुप से भी शांति महसूस होगी।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
17:56 IST, April 6th 2024