Download the all-new Republic app:

Published 18:44 IST, August 20th 2024

Janmashtami 2024 Date: 25 या 26 अगस्त कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार? ये है सही डेट और मुहूर्त

Janmashtami 2024: रक्षाबंधन का पर्व जाने के बाद सभी लोग जन्माष्टमी की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल यह किस दिन मनाया जाएगा।

कब है जन्माष्टमी 2024? | Image: Freepik

Janmashtami 2024 Date: भाई-बहन के त्योहार के साथ ही सावन का महीना भी खत्म हो चुका है और आज यानी 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार से भाद्रपद यानी भादो का महीना शुरू हो गया है। हिंदू धर्म में इस माह का भी बेहद खास महत्व माना जाता है, क्योंकि इस महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार के साथ ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव (Krishna Birth Anniversary) भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। राखी के बाद अब लोग जन्माष्टमी (Janmashtami 2024 Date) की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं, लेकिन इसकी डेट को लेकर काफी लोगों में कंफ्यूजन देखने को मिल रही है, क्योंकि इस साल यह दो दिन पड़ रहा है। आइए इसकी सही डेट के बारे में जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन आधी रात यानी कि ठीक 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही सभी भक्त लल्ला के जन्मोत्सव की खुशियों में डूब जाते हैं। वहीं लोग अपने-अपने घरों में लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा करते हैं और उनका भव्य श्रृंगार करके भोग लगाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल यह पर्व (Janmashtami 2024 Date) कब मनाया जाएगा।

इस साल कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार?

हर साल भाद्रपद यानी भादो माह की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस तिथि का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 दिन रविवार की रात 3 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा।

जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

शास्त्रों के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस साल यह नक्षत्र वृषभ राशि में 26 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से रात के 3 बजकर 38 मिनट तक है। ऐसे में 26 अगस्त की रात 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक लड्डू गोपाल की पूजा करना, उन्हें झूला झुलाना एवं उनका श्रृंगार-भोग आदि करना शुभ होगा।

यह भी पढ़ें… Arjuna: अर्जुन ने क्यों लिया महिला का रूप? पढ़ें महाभारत काल की दिलचस्प

Updated 13:29 IST, August 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.