Published 16:47 IST, April 8th 2024
कल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, नौ दिन चाहिए माता रानी की कृपा; इस मुहूर्त में करें घटस्थापना
कल से चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
Advertisement
Chaitra Navratri Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद खास महत्व माना जाता है। नौ दिनों तक चलने वाला ये पावन पर्व साल में 4 बार आता है। जिनमें से 2 गुप्त होते है, जिसमें तांत्रिक अनुष्ठान और सिद्धि की जाती है। वहीं 2 चैत्र और शारदीय नवरात्रि गृहस्थ लोगों के लिए होते हैं, जिसमें घर में नौ दिनों तक माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और नौवें दिन कन्या पूजन के साथ इसका समापन होता है।
साल की पहली चैत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है। वैसे तो नवरात्रि का हर दिन खास होता है, लेकिन पहला दिन विशेष होता है, क्योंकि इस दिन घटस्थापना की जाती है। मान्यता है कि कोई भी धार्मिक और मांगलिक अनुष्ठान में घट यानी कलश स्थापना के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। तो चलिए जानते हैं कि घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
Advertisement
8 या 9 कब है चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024)?
हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल की रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 9 अप्रैल की रात 8 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होगी।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है? (Ghatasthapana Shubh Muhurat)
पंचांग के मुताबिक चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें आप कलश स्थापित कर सकते हैं।
Advertisement
पहला- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह- 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक
दूसरा- अभिजीत मुहूर्त- सुबह- 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक
तीसरा- विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 तक
चौथा- गोधूलि मुहूर्त- शाम 6 बजकर 42 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट तक
पंचांग के मुताबिक कलश स्थापना के लिए सबसे अच्छा अभिजीत मुहूर्त माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक आप घटस्थापना कर लें, क्योंकि इस मुहूर्त में कलश स्थापना करना बहुत ही शुभ फलदायी होता है।
Advertisement
चैत्र नवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त? (Chaitra Navratri Puja Muhurat)
पंचांग के मुताबिक वैसे तो पूरे दिन ही शुभ मुहूर्त है आप कभी भी पूजा कर सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो घटस्थापना के साथ ही माता रानी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करें। जिस मुहूर्त में आप कलश स्थापना करें उसी में ही पूजा भी पूरी कर लें।
यह भी पढ़ें… 54 साल बाद लगने जा रहा है साल का सबसे लंबा Surya Grahan, सूतक काल में क्या करें क्या नहीं
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
16:26 IST, April 8th 2024