Download the all-new Republic app:

Published 08:03 IST, October 17th 2024

Bhai Dooj 2024: कब है भाई दूज? नोट करें डेट, मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही तरीका

Bhai Dooj 2024 Date: भाई बहन का त्योहार भाई दूज इस साल कब मनाया जा रहा है? आइए यहां जानते हैं।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


भाई दूज 2024 | Image: Unsplash

Bhai Dooj 2024 Date and Muhurat: हिंदू धर्म में कार्तिक मास के दौरान करवाचौथ (Karwa Chauth), धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali),  छठ पूजा (Chhath Puja) इत्यादि जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं। इसी बीच भाई-बहन का त्योहार भाई दूज (Bhai Dooj) भी मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व कार्तिक मास में रोशनी के त्योहार दीपावाली के बाद मनाया जाता है। भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

भाई दूज का पर्व भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहने अपने भाईयों के हाथों पर कलेवा बांधकर उसे टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2024 में भाई दूज का पर्व किस तारीख को मनाया जाएगा।

भाई दूज की तारीख (Bhai Dooj 2024 ki date)

हर साल भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल कार्तिक मास की द्वितीया तिथि की शुरुआत 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर होगी। जिसका समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा। ऐसे में पंचांग के अनुसार इस साल भाई दूज का त्योहार रविवार, 3 नवंबर 2024 के दिन मनाया जाएगा।

भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2024 Tilak ka muhurat)

जैसा की इस साल भाई दूज रविवार, 3 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में भाई को तिलक करने का शुभ समय दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर कलेवा के रूप में रक्षा सूत्र बांध सकती हैं और उन्हें तिलक कर सकती हैं।

इस तरह करें भाई का तिलक (Bhai Dooj 2024 Tilak Vidhi)

भाई दूज के दिन सबसे पहले बहनों को अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर खड़ा करके रोली से तिलक लगाना चाहिए। कुछ जगहों पर बहने भाई को कलेवा भी बांधती हैं। इसलिए अगर आपके यहां भी इस दिन भाई को कलेवा बांधने की परंपरा है तो आप भी भाई को कलेवा बांध सकती हैं। इसके बाद भाई की आरती करनी चाहिए और उन्हें कुछ मीठा खिलाना चाहिए। वहीं, भाई बहन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेता है और उन्हें उपहार देता है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: बंगाल की खाड़ी में तूफान! कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 08:03 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.