Published 19:45 IST, August 26th 2024
Aja Ekadashi: 29 या 30 अगस्त कब रखा जाएगा भाद्रपद की पहली एकादशी का व्रत? जानें सही डेट और मुहूर्त
Aja Ekadashi Date: भाद्रपद की पहली एकादशी बहुत ही खास होती है। क्योंकि इस व्रत से पिछले जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं यह कब है?
Advertisement
Kab Rakha Jayega Aja Ekashi Vrat: हिंदू धर्म में भादो का महीना बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस माह में तीज और गणेश चतुर्थी समेत कई सारे प्रमुख व्रत त्योहार पड़ते हैं। वहीं इस माह में पड़ने वाली एकादशी (Ekashi 2024) का भी खास महत्व माना जाता है। भाद्रपद माह में पड़ने वाली पहली एकादशी को अजा एकादशी (Aja Ekashi Date) के नाम से जाना जाता है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। हालांकि इस बार इसकी डेट को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं इस व्रत को कब रखा जाएगा।
वैसे तो सालभर में पड़ने वाली सभी एकादशियों (August Ekashi) का महत्व बेहद खास होता है, लेकिन भादों माह की पहली एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। मान्यता है कि इस एक व्रत को करने से पिछले जन्मों के पापों से भी मुक्ति मिल सकती है। हालांकि इस बार यह दो दिन पड़ रही है। ऐसे में यह व्रत कब रखा जाएगा इसे लेकर लोगों में कन्फ्यूजन देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं इस बार अजा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा (Kab Hai Aja Ekashi 2024) और पूजा का मुहूर्त क्या है?
Advertisement
कब रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत? (Kab Hai Aja Ekashi)
हर साल भाद्रपद यानी भादो माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर अजा एकादशी (Aja Ekashi Vrat) का व्रत रखा जाता है। पंचांग के मुताबिक इस साल इस तिथि की शुरुआत 29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार की मध्य रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर होगी, जिसका समापन 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार की रात 1 बजकर 37 मिनट पर इसका समापन होगा। हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में उदयातिथि मान्य होती है। ऐसे में यह व्रत इस साल 29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को रखा जाएगा।
अजा एकादशी पूजा शुभ मुहूर्त (Aja Ekashi Shubh Muhurat)
अजा एकादशी (Aja Ekashi Date) के दिन व्रत रखने वाले जातक सूर्योदय के बाद यानी 5 बजकर 58 मिनट से कर सकते हैं। अजा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 28 मिनट से सुबह 5 बजकर 13 मिनट तक है और शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक है। इस दिन राहुकाल दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 3 बजकर 34 मिनट तक है, इस समय में पूजा न करें।
Advertisement
यह भी पढ़ें… Janmashtami Vrat: पहली बार रखा है जन्माष्टमी का व्रत? जान लें कब नहीं पीना चाहिए पानी, क्या है नियम
19:45 IST, August 26th 2024