पब्लिश्ड 23:07 IST, January 16th 2024
Astrology Tips: तिजोरी में रखें बस ये एक चीज, चोरी का खतरा होगा कम, धन होगा आकर्षित!
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जो धन को आकर्षित करने में मददगार होते हैं। ऐसे ही एक उपाय के बारे में आज हम जानेंगे।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 3 min read
Astrology News, Money Attracted Remedy: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है। इन्हीं में से एक आर्थिक तंगी की समस्या भी शामिल है। इससे छुटकारा पाने के लिए शास्त्र में हल्दी की गांठ और तिजोरी से जुड़ा एक उपाय बताया गया है। जिसे करने से कई लाभ होते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- हल्दी की गांठ का धार्मिक महत्व क्या है?
- हल्दी गांठ को तिजोरी में रखने के क्या-क्या लाभ हैं?
- तिजोरी में कैसे रखें हल्दी की गांठ?
हल्दी की गांठ का धार्मिक महत्व क्या है?
आमतौर पर किचन में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है। वहीं इसे तिजोरी में रखने से आर्थिक समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
हल्दी गांठ को तिजोरी में रखने के क्या-क्या लाभ हैं?
नकारात्मक ऊर्जा करे दूर
मान्यता के मुताबिक हल्दी घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करती है। इसी तरह जब आप इसे तिजोरी में रखते हैं, तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
धन को करें आकर्षित
अगर आप तिजोरी में हल्दी की गांठ रखते हैं, तो यह वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करती है, जिससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। साथ ही हल्दी धन को आकर्षित करती है।
धन के मार्ग खुलते हैं
अगर आप तिजोरी में हल्दी की गांठ रखते हैं, तो इससे धन के मार्ग में आने वाली सभी तरह की बाधाएं दूर होती है और जीवन में धन की कमी दूर होने लगती है।
चोरी का खतरा कम
वास्तु के मुताबिक अगर हल्दी की गांठ तिजोरी में रखते हैं, तो यह चोरी होने से बचाती है। ऐसा माना जाता है कि यह सामान के चारों तरफ एक मजबूत ऊर्जा का क्षेत्र बनाती है, जिससे चीजें सुरक्षित रहती हैं।
लक्ष्मी जी को करे आकर्षित
तिजोरी में रखी हल्दी की गांठ माता लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं और उस व्यक्ति पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें… Uric Acid: यूरिक एसिड वाले मरीजों को ये हरी सब्जी खाना पड़ सकता है भारी, होते हैं कई नुकसान
कैसे रखें हल्दी की गांठ
अगर आप भी धन को आकर्षित करना चाहते हैं या आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक ऐसी हल्दी की गांठ लें जो कहीं से भी टूटी-फूटी न हो। फिर इसे एक लाल कपड़े में लपेटें और इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए इसे तिजोरी में रखें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 23:07 IST, January 16th 2024