पब्लिश्ड 17:17 IST, January 26th 2024
मुस्लिम देश UAE में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 'हेलो मोदी' इवेंट को करेंगे संबोधित
PM Modi UAE visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात UAE के दौरे पर जाएंगे और वहां एक BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read
PM Narendra Modi News: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर जाने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे और अहलान मोदी यानी हेली मोदी इवेंट को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है।
इससे पहले अरब देशों से अपनी निकटता दर्शाने में पीएम मोदी की उत्सुकता हाल ही में तब दिखी थी, जब उन्होंने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मेजबानी की थी।
50 हजार से ज्यादा लोग होंगे इवेंट में शामिल
13 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे, जिसमें लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अहलान मोदी (हेलो मोदी) नाम के इस इवेंट को विदेशों में 'भारतीय प्रधान मंत्री का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वागत' के रूप में पेश किया गया है।
आपको बता दें कि साल 2014 में पीएम पद की शपथ लेने के बाद साल 2015 में उन्होंने पहली बार UAE का दौरा किया था, जिसके बाद वो 34 साल बाद UAE का दौरा करने वाले देश के पहले पीएम बन गए थे। यह दौरान गल्फ देशों में उनका 7वां दौरा होगा।
इससे पहले पीएम मोदी 2 बार सऊदी अरब जा चुके हैं। उन्होंने 2019 में बहरीन, 2018 में ओमान, जॉर्डन और फिलिस्तीन और 2016 में कतर का दौरा किया था। उन्होंने 2015 में संयुक्त अरब अमीरात में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद और 2018 में ओमान में सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया था।
COP28 के लिए भी UAE गए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी COP28 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी दो दिवसीय यूएई दौरे पर गए थे। वो 30 नवंबर 2023 से लेकर 1 दिसंबर तक दुबई दौरे पर थे। इससे पहले जुलाई 2023 में पीएम मोदी ने आधिकारिक यात्रा के लिए यूएई की यात्रा की थी। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी की यूएई यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा था कि यह यात्रा छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण थी। दोनों नेताओं ने इसे भारत और यूएई के बीच साझेदारी में एक मील का पत्थर बताया था।
अपडेटेड 17:33 IST, January 26th 2024