Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:06 IST, November 28th 2024

PM मोदी के सुरक्षा कवच में शामिल महिला SPG कमांडो, लोगों ने महिला सशक्तिकरण का बताया उदाहरण, Photo

PM मोदी की सुरक्षा में मौजूद महिला SPG कमांडो की फोटो महिला सशक्तिकरण का ताजा उदाहरण है। हालांकि इससे पहले भी PM की सुरक्षा में महिला कमांडो नजर आ चुकी है।

पीएम मोदी के सुरक्षा कवच में शामिल महिला SPG कमांडो। | Image: Social Media-X

PM Modi Security: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। उस तस्वीर में पीएम मोदी के बगल में महिला यूनिफॉर्म में नजर आ रही है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने भी शेयर की है। लोगों का कहना है कि ये महिला अधिकारी विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का हिस्सा हो सकती है। बता दें, SPG हाई-प्रोफाइल नेताओं को सुरक्षा देने का काम करती है। वहीं लोग इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बता भी बता रहे हैं और महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की नीयत और नीतियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि, तस्वीर में ये महिला कौन है? किस अधिकारी पद पर है, इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ये अटकलें लगा रहे हैं कि महिला एसपीजी कमांडो हो सकती है। एसपीजी में महिला कमांडो आमतौर पर मुख्य स्थानों जैसे कि गेट पर तैनात होती हैं, जहां वे महिला आगंतुकों की तलाशी लेती हैं और किसी भी परिसर में प्रवेश करने या बाहर निकलने वालों पर नजर रखती हैं।

इसके अलावा वे संसद परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं। खासकर तौर पर किसी हाई-प्रोफाइल विजिट के दौरान उन्हें वहां आने वाले लोगों पर खास ध्यान देना होता है।

CPT में तेजी से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

2015 से, एसपीजी ने अपनी क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में महिला अधिकारियों को तेजी से शामिल किया है। सीपीटी प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एक बेहद ही खास यूनिट है। इस समय, एसपीजी में लगभग 100 महिला कमांडो हैं, जो क्लोज प्रोटेक्शन और उन्नत सुरक्षा संपर्क भूमिकाओं सहित अलग-अलग यूनिट में काम करती हैं।

कभी पीएम की सुरक्षा में केवल नजर आते थे पुरुष

अक्सर ऐसा देखा जाता रहा है कि देश के प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति, या कोई अन्य हाई प्रोफाइल नेता, इनकी सुरक्षा के लिए तैनात पुरुष ही नजर आते हैं। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में जो महिला उनके साथ नजर आ रही हैं, उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। और यह इस देश के लिए एक गर्व की बात है कि जहां सुरक्षा के लिए केवल पुरुष ही नजर आते थे, वहां आज एक महिला देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा दे रही है।

पहले भी पीएम मोदी की सुरक्षा में नजर आ चुकी है महिलाएं

ये तस्वीर आज सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई महिला नजर आई है। इससे पहले साल 2017 में भी एक महिला के साथ पीएम मोदी की तस्वीर सामने आई थी। 29 मई, 2017 को न्यूज एजेंसी ANI की एक मशहूर पत्रकार ने ये तस्वीर शेयर की थी, जो दिल्ली एयरपोर्ट की बताई गई। उन्होंने लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के साथ महिला एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद थीं, जब वे 4 देशों की यात्रा पर रवाना हुए। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। अच्छा कदम।"

'नारी तू नारायणी…'

वहीं लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर आज तक पीएम के आगे पीछे उनकी सुरक्षा में केवल पुरुष ही नजर आते थे., लेकिन पहली बार एक महिला देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में नजर आ रही है।  नीचे दिए गए तस्वीरों में देखिए लोगों ने क्या-क्या कहा? कंगना रनौत ने लिखा लेडी SPG। वही एक यूजर ने लिखा, ‘नारी तू नारायणी।’

1985 में हुई थी इसकी स्थापना

1985 में इस विशेष सुरक्षा समूह की स्थापना की गई थी। अपने सावधानीपूर्वक ट्रेनिंग और हाई सेक्योरिटी सर्विस के लिए मशहूर है। यह प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके तत्काल परिवारों को चौबीसों घंटे सुरक्षा देने के लिए जिम्मेदार है। बीते कुछ सालों में, एसपीजी ने अपने सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुफिया ब्यूरो और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है। इसके साथ ही लगातार बदलती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनी रणनीतियों को भी जरूरतों के हिसाब से ढालकर एडवांस बनाने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें: मौजूदा पैन कार्ड का क्या होगा, PAN 2.0 लेने के लिए पैसे देना होगा? 10000 फाइन क्यों; हर सवाल का जवाब

अपडेटेड 23:15 IST, November 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: