Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:08 IST, December 31st 2024

PM Narendra Modi: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से तीसरी बार PM बनने तक... नरेंद्र मोदी के लिए ऐतिहासिक रहा है साल 2024

अभी साल 2024 अलविदा ले रहा है और नए साल 2025 का आगाज हो रहा है। हालांकि कई मायनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साल 2024 ऐतिहासिक रहा है।

PM Narendra Modi | Image: PM Modi Official Website

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साल 2024 काफी ऐतिहासिक रहा है। वैश्विक शक्तियां आज भारतीय प्रधानमंत्री के सामने नतमस्तक हैं। वैश्विक नेताओं से लेकर अर्थशास्त्रियों और व्यापार जगत के दिग्गजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है। देश के भीतर प्रधानमंत्री मोदी की धाक अलग तरह की ही रही है। सरल शब्दों में कहें तो साल 2024 पीएम मोदी के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण क्षणों भरा रहा है।

अभी साल 2024 अलविदा ले रहा है और नए साल 2025 का आगाज हो रहा है। फिलहाल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान राम की पूजा करने से लेकर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने तक नरेंद्र मोदी के लिए ये पूरा साल देश के भीतर किस तरह बीता है, इस पर एक नजर डालते हैं।

PM मोदी के लिए ऐतिहासिक रहा है साल 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के खूबसूरत द्वीप समूह लक्षद्वीप के प्राचीन समुद्र तटों के दौरे से नई साल की शुरुआत की थी। उन्होंने यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया, जो अपने स्वच्छ नीले पानी, प्रवाल भित्तियों और विविध समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है।

लक्षद्वीप में समुद्र किनारे बैठे हुए पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भगवान राम की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। पीएम मोदी मुख्य यजमान थे।

रामलला के दर्शन करते हुए पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

26 जनवरी के मौके पर जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राजस्थान की सैर कराई। प्रधानमंत्री मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को भारतीय डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

फरवरी में पीएम मोदी ने गुजरात का दौरा किया था। उस दौरान पीएम मोदी समुद्र के गहरे पानी के अंदर गए। उन्होंने उस स्थान पर पूजा की, जहां जलमग्न द्वारका शहर है।

द्वारका दर्शन के समय पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की और प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डिजिटल परिदृश्य सहित प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

बिल गेट्स के साथ पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने पूरे भारत में व्यापक दौरे किए। सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया, पार्टी समर्थकों से मुलाकात की और रोड शो किए।

पीएम मोदी की चुनावी सभा (Source: PM Modi Official Website)

30 मई 2024 को नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और लगातार तीन कार्यकाल जीतने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बने।

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते हुए नरेंद्र मोदी (Source: PM Modi Official Website)

सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर गाय से जन्मे बछड़े 'दीपज्योति' के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।

पीएम मोदी के साथ 'दीपज्योति' (Source: PM Modi Official Website)

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के हृदय में स्थित संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में भारत के संविधान को नमन किया, जहां भारत का मूल संविधान संरक्षित है।

संविधान को नमन करते हुए पीएम मोदी (Source: PM Modi Official Website)

Source: PM Modi Official Website

यह भी पढे़ं: धार्मिक स्थलों में नए साल के जश्न के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

अपडेटेड 17:08 IST, December 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: