Published 12:38 IST, July 26th 2024
'करगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था बल्कि...', द्रास में PM मोदी ने सेना के शौर्य को किया सलाम
25वें कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी लद्दाख के द्रास में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों की शहादत को याद करते हुए पीएम ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
Advertisement
Kargil Vijay Diwas: आज पूरा देश करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। शहीदों की शहादत को देश नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI ) 26 जुलाई को लद्दाख धरती करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजिल देने पहुंचे। पीएम ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि भारत से टकराने का अंजाम बुरा होगा।
करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है।
Advertisement
कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था-PM मोदी
करगिल विजय दिवस पर पीएम ने कहा कि "कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा-PM मोदी
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। लेकिन आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Advertisement
कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी
25वें कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी लद्दाख के द्रास पहुंचे। उन्होंने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के समय मैं एक सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था। आज जब मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं, तो स्वाभाविक है कि वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं। मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
Advertisement
11:12 IST, July 26th 2024