Published 12:06 IST, August 15th 2024
बांग्लादेश के हालात पर PM मोदी ने चिंता जताई, कहा- वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं।
Advertisement
Independence Day 2024: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना है। इस अवसर पर देश भर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया। ध्वजारोहण के बाद देश के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विकसित भारत@2047 से लेकर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र पर बात की। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के ताजा हालात पर चिंता जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Advertisement
हम बांग्लादेश में शांति के लिए प्रतिबद्ध है-पीएम मोदी
बांग्लादेश के हालात पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के मार्ग पर चलें। हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में हम बांग्लादेश की 'विकास यात्रा' के लिए शुभकामनाएं देते रहेंगे क्योंकि हम मानवता के कल्याण के बारे में सोचने वाले लोग हैं। शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया।
Advertisement
12:06 IST, August 15th 2024